स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 13 May 2013 10:22:03 AM
नई दिल्ली। भारत में आस्ट्रेलिया और चीन की तरह खेलों के विकास के लिए राष्ट्रीय खेल विज्ञान एवं औषध संस्थान (एनआईएसएसएम) स्थापित किया जायेगा। बारहवीं पंचवर्षीय योजना में उच्च वरीयता प्राप्त इस संस्थान की स्थापना के प्रस्ताव का वित्त मंत्रालय की व्यय वित्त पोषण समिति (ईएफसी) ने अनुमोदन कर दिया है। समिति की तत्संबंधी बैठक की अध्यक्षता वित्त सचिव ने की। उल्लेखनीय है कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय खेलों से जुड़े विभिन्न आयामों-पहलुओं के विकास को ध्यान में रखते हुए अनेक देशों के साथ विशेषज्ञता के आदान-प्रदान के लिए समझौतों पर भी अमल कर रहा है।
इस संस्थान की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का दायित्व राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) को सौंपने का निश्चय किया गया है और इसके लिए 2012-13 में 40 लाख रूपये का बजटीय प्रावधान भी कर दिया गया है। प्रस्तावित संस्थान के मुख्य कार्य होंगे-खेलों में उत्कृष्टता लाने संबंधी अनुसंधान स्वयं शिक्षण की व्यवस्था करना। खेल विज्ञान एवं औषध के संबंध में सूचनाओं-जानकारियों का संप्रेषण। खेलों के दौरान लगने वाली चोटों की रोकथाम और उपचार। खिलाड़ियों का पुनर्वास।खिलाड़ियों के खाद्य-पेय पदार्थों का परीक्षण एवं प्रमाणन। विशेष योग्यता प्राप्त खिलाड़ियों को मान्यता और प्रशिक्षण।