स्वतंत्र आवाज़
word map

पत्रकारिता में दाखिले केलिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

भारतीय जन संचार संस्थान में पंजीकरण की अंतिम तारीख 18 जून

प्रवेश परीक्षा सीयूईटी पीजी के साथ-साथ आयोजित की जाएगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 3 June 2022 06:33:26 PM

indian institute of mass communication

नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) ने जन संचार और पत्रकारिता में परास्नातक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले केलिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष से आईआईएमसी में दाखिला केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से किया जाएगा, जो राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) आयोजित करेगी। आईआईएमसी नामांकन 2022 केलिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 जून 2022 है। आईआईएमसी में अंग्रेजी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा, हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा, विज्ञापन और जनसंपर्क में पीजी डिप्लोमा, रेडियो और टीवी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में दाखिले केलिए प्रवेश परीक्षा एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी केसाथ-साथ आयोजित की जाएगी।
आईआईएमसी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश एक परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से होगा। इसका विवरण शीघ्रही आईआईएमसी प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि ओडिया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों केलिए प्रवेश परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी और इनके लिए आवेदनपत्र जल्दही आईआईएमसी की वेबसाइट www.iimc.gov.in पर जारी किए जाएंगे। नामांकन प्रभारी प्रोफेसर गोविंद सिंह ने बतायाकि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसीभी विषय में स्नातक की डिग्री रखनेवाले उम्मीदवार आईआईएमसी में दाखिले केलिए आवेदन कर सकते हैं, जो छात्र अपनी स्नातक की डिग्री के अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर परीक्षा में उपस्थित हुए हैं या उपस्थित हो रहे हैं, वेभी आवेदन करने के पात्र हैं।
आईआईएमसी के पाठ्यक्रम में यदि चयन किया जाता है तो उनका प्रवेश उनके कॉलेज/ विश्वविद्यालय से कम से कम एक अनंतिम अंकपत्र/ प्रमाणपत्र मूल रूपमें 30 सितंबर 2022 तक प्रस्तुत करने के अधीन होगा। उचित मामले में कारणों का पता लगाने के बाद यह तारीख बढ़ाई जा सकती है। पाठ्यक्रम के पूरा होने पर डिप्लोमा तभी प्रदान किया जाएगा, जब आईआईएमसी कार्यालय में सत्यापन केलिए डिग्री का मूल प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया जाएगा। नामांकन संबंधी किसीभी पूछताछ केलिए आवेदक शैक्षणिक विभाग भारतीय जनसंचार संस्थान अरुणा आसफ अली मार्ग नई दिल्ली-110067 से संपर्क कर सकते हैं। दूरभाष नंबर 011-26742920, 26742940, 26742960 (एक्‍सटेंशन 233)। मोबाइल नंबर 9818005590, (मोबाइल नंबर 9871182276-केवल व्हाट्सएप संदेश भेजने केलिए)। इच्छुक उम्मीदवार https://cuet.nta.nic.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]