स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 9 June 2022 01:48:02 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन विभाग में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा हैकि इन 8 वर्ष में देश में करदाताओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है और 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने केबाद कर आतंक का पुराना वातावरण धीरे-धीरे कम हो गया है। उन्होंने नई दिल्ली में कई दशक से आयकर विभाग के प्रगतिशील योगदान पर एक कॉफी टेबल बुक और ई-बुक 'आरोहण' का विमोचन किया। राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लोगों के आर्थिक व्यवहार में सहयोग एवं सकारात्मक परिवर्तन आया है।
राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहाकि आयकर देने के इच्छुक लोगों की संख्या बढ़ रही है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाना चाहिए, जिन्होंने हालिया वर्ष में जीएसटी लागू करने जैसे कई पथप्रदर्शक, साहसी और आत्मविश्वास से भरे निर्णय लिए हैं। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहाकि देश के समग्र और समावेशी विकास केलिए इसकी अर्थव्यवस्था को विनियमित करने की जगह विकसित करना होगा। उन्होंने कहाकि 2014 से पहले देश, लंबे समय तक देश के लोगों केलिए निर्णय लेने में संघर्ष का एक बुरा सपना देखता रहा, लेकिन आज सबकुछ बदल गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहाकि एक समय था जब 130 करोड़ से अधिक लोगों के इस देश में केवल चार करोड़ लोग ही आयकर का भुगतान कर रहे थे। उन्होंने उम्मीद व्यक्त कीकि 2047 में भारत की आजादी के 100वीं वर्षगांठ तक केवल चार करोड़ लोग ऐसे होंगे, जो आयकर का भुगतान नहीं करेंगे।
डॉ जितेंद्र सिंह ने कहाकि भारत एक उभरता हुआ समाज है, लेकिन कोई भी समाज अलग-थलग होकर उन्नत नहीं हो सकता है, इसलिए लोगों के बड़े लाभ केलिए उनको हर निर्णय में साथ लेना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहाकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता है, जो देश के 135 करोड़ लोगों में विश्वास पैदा करती है। यह कॉफी टेबल बुक सात दशक में आयकर विभाग की यात्रा का विवरण देती है, इसमें एक अध्याय विशेष रूपसे आईआरएस अधिकारियों को समर्पित है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की अध्यक्ष संगीता सिंह ने डॉ जितेंद्र सिंह का स्वागत किया और अपने विभाग के कामकाज का विवरण दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ और अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया था।