स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 14 May 2013 09:57:04 AM
लखनऊ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक संवर्ग की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक विश्व संवाद केंद्र जियामऊ लखनऊ के सभाकक्ष में हुई, जिसमें कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए, बेसिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, शिक्षा निदेशक बेसिक से मिलकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह उपस्थित थे।
ज्ञापन में शिक्षकों की पदोन्नति शीघ्र कराने, अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ करने, पदोन्नति देते समय 17140/-एवं 18150/-मूल वेतन दिये जाने उप्रावि के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के बजाय विज्ञान, गणित विषय के पूर्व में प्राथमिक विद्यालयों नियुक्त शिक्षकों को पदोन्नति देने, विद्यालय रंगाई-पुताई, अनुदान एवं विद्यालय विकास अनुदान धनराशि को वर्तमान महंगाई के अनुरूप बढ़ाने, मृतक आश्रितों की शिक्षक पद पर नियुक्ति करने, मध्यान्ह भोजन की परिवर्तन धनराशि का मासिक भुगतान करने, विद्यालयों से संबधित समस्त निर्माण, कार्यदायी संस्थाओं से कराये जाने की मांग शामिल की गई हैं।
बैठक में पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओमपाल सिंह ने कहा कि शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करने के साथ ही कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना भी सभी का प्रमुख दायित्व है, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होने से ही समाज में व्याप्त वातावरण को हम बदल सकेंगे, प्राथमिक शिक्षा किसी भी बालक के भविष्य की आधारशिला है, यदि हम गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए तत्पर होंगे तो समाज भी हमारी मांगों के समर्थन में खड़ा होगा। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित पदाधिकारियों में चंद्रदीप सिंह यादव, संजय शर्मा, अजीत सिंह, ऊषा शाक्य, विश्वनाथ सिंह, शिवकुमार शर्मा, शशिप्रभा सिंह, डॉ लहजू सिंह कुशवाहा, मंजूश्री रत्ना, अजीत सिंह, सुनीता चौधरी, रामप्रताप सिंह, मातादीन द्विवेदी, अनंत नारायण तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह, भगवती सिंह की उपस्थिति बैठक में प्रमुख रही। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने किया।