स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-मंगोलियाई बुद्ध अवशेषों की संयुक्त प्रदर्शनी

भारत-मंगोलिया द्विपक्षीय संबंध समृद्ध करने का शानदार तरीका-राष्ट्रपति

मंगोलियाई बुद्ध दिवस पर गंदन मठ में कपिलवस्तु अवशेषों का भी सम्मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 15 June 2022 06:13:08 PM

homage to lord buddha in gandan monastery on buddha day in mongolia

उलान बतोर। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज बुद्ध दिवस पर मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख केसाथ गंदन मठ का दौरा किया और पवित्र कपिलवस्तु अवशेषों पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने तथागत भगवान गौतम बुद्ध के मंगोलिया के पवित्र अवशेषों काभी सम्मान किया, जिन्हें कपिलवस्तु अवशेषों केसाथ प्रदर्शनी में रखा गया है। किरेन रिजिजू ने कहाकि मंगोलिया के लोगों को खुश देखकर उन्हें प्रसन्नता हो रही है, जन-जन केबीच संपर्क केसाथ-साथ भारत-मंगोलिया केबीच आर्थिक संबंध भी एक नया आकार ले रहे हैं। किरेन रिजिजू ने कहाकि वे चाहता हैंकि अधिक से अधिक भारतीय इस खूबसूरत देश की यात्रा करें और निकट भविष्य में जन-जन केबीच जुड़ाव बढ़े।
मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने कहाकि पवित्र बुद्ध के अवशेषों को मंगोलिया लाने का विशेष संकेत भारत और मंगोलिया केबीच आध्यात्मिक संबंध का प्रमाण है। मंगोलिया के लोगों की ओर से राष्ट्रपति ने प्रदर्शनी को मंगोलिया के लोगों केप्रति एक महान प्रतीक के रूपमें आयोजित करने केलिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। मंगोलिया के राष्ट्रपति ने भारत की सराहना करते हुए कहाकि यह पहला देश था जिसने हमें वैक्सीन दी, कोविड महामारी में मदद की और तेजीसे मदद के कारण हजारों मंगोलियाई लोगों की जान बचाई जा सकी। उन्होंने कहाकि मंगोलिया में भारत द्वारा बनाई जा रही तेल रिफाइनरी भारत-मंगोलिया केबीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों का प्रतीक है और भारत मंगोलिया का सबसे विश्वसनीय साझेदार और उसका तीसरा पड़ोसी देश है।
राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने कहाकि भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष लाना द्विपक्षीय संबंधों को समृद्ध करने का एक शानदार तरीका है। मंगोलिया के विदेश मामलों के स्टेट सेक्रेटरी अंकबयार न्यामदोर्ज और मंगोलिया में भारतीय राजदूत एमपी सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, मंगोलिया के पूर्व राष्ट्रपति एन एनखबयार और गंदन मठ के खंबा नोमुन खान ने संयुक्त रूपसे कुशोक बकुला रिनपोछे पर डाक टिकट जारी किया। किरेन रिजिजू ने कहाकि कुशोक बकुला रिनपोचे केनाम पर डाक टिकट जारी करना भारत-मंगोलिया केलिए एकसाथ उनकी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण है और यह न केवल मंगोलिया, बल्कि भारत मेंभी गूंजेगा।
किरेन रिजिजू ने कहाकि यह मंगोलिया केलिए कुशोक बकुला रिनपोचे के महत्वपूर्ण कार्यों को उजागर करने और भारत-मंगोलिया केबीच संबंधों को मजबूत करने केलिए एक लंबा रास्ता तय करेगा। इस अवसर पर मंगोलिया में भारतीय राजदूत मोहिंदर प्रताप सिंह ने कहाकि बकुला रिनपोचे भगवान बुद्ध की गहन शिक्षाओं को बहुत ही सरल तरीके से प्रस्तुत करने में सक्षम थे। उन्होंने कहाकि यह दुर्लभ क्षण है, जब बुद्ध दिवस पर भारत और मंगोलिया के बुद्ध के अवशेष एकसाथ प्रदर्शित किए जाते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]