स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 15 May 2013 09:49:23 AM
नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम तीन देशों-ब्रिटेन, फ्रांस और कतर की पांच दिवसीय यात्रा पर बुधवार की शाम को ब्रिटेन पहुंच गए। वे 17 मई को फ्रांस और 18 मई को कतर पहुंचेंगे। ब्रिटेन में चिदंबरम को छठी मंत्री स्तरीय भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करना है। ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के वित्त मंत्री जॉर्ज ओसबोर्ने करेंगे। इस वार्ता के अलावा दोनों वित्त मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर भी बातचीत होगी। बाद में चिदंबरम ब्रिटेन के निवेशकों से सीधी बातचीत करेंगे।
अपनी यात्रा के दूसरे चरण में 17 मई को चिदंबरम फ्रांस के निवेशकों से बातचीत करेंगे। उसके बाद उन्हें यूरोपीय आर्थिक समुदाय के महासचिव एंजेल गुर्रिया से विचार-विमर्श करना है। कतर की राजधानी दोहा में चिदंबरम 18 मई को वहां के आर्थिक और वित्तीय मामलों के मंत्री यूसुफ हसन कमाल से बातचीत करेंगे। अगले दिन उनकी कतर निवेश प्राधिकरण और कतारी बिजनेस एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक होनी है। इसके अलावा वह कतर के निवेशकों से भी मिलेंगे। चिदंबरम 20 मई को स्वदेश लौट आयेंगे।