स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 27 July 2022 03:16:15 PM
लखनऊ। भारतीय समन्वय संगठन 'लक्ष्य' की लखनऊ टीम ने 'लक्ष्य 100 संपर्क कार्यालय' अभियान के तहत बक्शी का तालाब (लखनऊ) के बाहरगांव गांव में लक्ष्य कमांडर प्रेमकुमार के निवास पर लक्ष्य संगठन के 29वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया और गांव में एक जागरुकता रैली निकाली एवं एक कैडर कैंप का भी आयोजन किया। इस अवसर पर कई गांव के लोगों विशेषतौर से महिलाओं युवतियों और युवाओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। लक्ष्य के यूथ कमांडरों ने लगभग पांच किलोमीटर की एक बाइक रैली निकाली, जो कई गांवों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। लक्ष्य कमांडरों ने समाज के महापुरुषों के सम्मान में जोशीले नारे भी लगाए। उनमें एक जोश था, जो समाज में भविष्य के बदलाव की ओर इशारा कर रहा था।
लक्ष्य कमांडरों का नारा था-सवाल करना सीख लो तो बदलाव आपके पीछे पीछे चलने लगेगा। अर्थात् बहुजन समाज को अपने अधिकारों के लिए सरकारों, अपने नेताओं और शासन-प्रशासन से सवाल करने होंगे। लक्ष्य कमांडरों ने समाज से कहाकि हम लोग असहाय लाचार होकर अपने अधिकारों का हनन होते देखते रहते है तथा शोषण सहन करते रहते हैं, लेकिन उसका विरोध करने का साहस नहीं कर पाते हैं, बस सवाल करने तथा विरोध करने का साहस जुटा लो तो बहुजन समाज की दशा-दिशा बदल जाएगी। लक्ष्य कमांडरों ने गांव-गांव में खोले जा रहे लक्ष्य के संपर्क कार्यालयों के विषय पर अपने स्वयं सेवकों और बहुजन समाज के जागरुक लोगों से विस्तार से चर्चा की।
लक्ष्य कमांडरों ने समाज के लोगों से कहाकि वह अपने यहां व्याप्त सामाजिक कुरीतियों का प्रतिकार करे, बालिकाओं की शिक्षा पर पूरा ध्यान दे, जादू टोना टोटकों से दूर रहे और नशे से बचे जिसके नुकसान से बहुजन समाज के घर के घर प्रभावित हैं। लक्ष्य के सवाल करो कार्यक्रम में रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, मुन्नी बौद्ध, राजकुमारी कौशल, देवकी बौद्ध, कंचन नैना, बबिता सेन, फूलमती गौतम, ज्योति गौतम, अशोक कुमार, मोहित गौतम, अमित गौतम, विनय प्रेम, ऋषभ श्रीवास, आकाश गौतम, कालीचरण भारतीय, विमलेश गौतम, राहुल गौतम, राम सनेही, धीरेंद्र कुमार, रमेश चंद्र, मधुराम प्रधान, प्रेम कुमार, धर्मराज, राजू गौतम, शैलेंद्र आर्य, शैलेंद्र राजवंशी, संदीप कुमार ने प्रमुख रूपसे हिस्सा लिया।