स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 12 August 2022 12:19:52 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व हाथी दिवस पर हाथी संरक्षणवादियों के प्रयासों की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने इन 8 वर्ष में हाथियों केलिए संरक्षित क्षेत्रों की संख्या में हुई वृद्धि पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। ट्वीट की एक श्रृंखला में प्रधानमंत्री ने कहाकि विश्व हाथी दिवस पर हाथी की रक्षा केलिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता हूं और आपको यह जानकर खुशी होगीकि भारत कुल एशियाई हाथियों के लगभग 60 प्रतिशत हिस्से का निवास स्थान है। प्रधानमंत्री ने कहाकि हाथी संरक्षण में सफलताओं को मानव-पशु संघर्ष को कम करने केलिए भारत में चल रहे बड़े प्रयासों और पर्यावरण जागरुकता को आगे बढ़ाने में स्थानीय समुदायों तथा उनके पारंपरिक ज्ञान को एकीकृत करने के संदर्भ में देखा जाना चाहिए।