स्वतंत्र आवाज़
word map

सिल्क मार्क के नाम से नई सिल्क योजना

भारतीय सिल्‍क की ब्रांड इक्विटी का निर्माण करना है-राज्यमंत्री

दिल्ली में 28 अगस्त तक हो रहा सिल्क मार्क एक्‍सपो का आयोजन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 23 August 2022 12:27:46 PM

darshana jardosh inaugurated the silk mark expo

नई दिल्ली। केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने कल दिल्ली में सिल्क मार्क एक्‍सपो का उद्घाटन किया और कहाकि भारतीय कपड़ा एक वैश्विक अवसर के कगार पर खड़ा है और केंद्रीय सिल्‍क बोर्ड ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है, जिसमें सिल्‍क (रेशम) उत्पाद लेबलिंग की प्रक्रिया के माध्यम से उत्‍पादक उपभोक्ता अपने उत्पाद पर विशिष्ट मार्किंग करते हैं। उन्होंने विस्तार से बतायाकि सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया ने सिल्क मार्क के नाम से एक योजना तैयार की है, जिसका उद्देश्य देश-विदेश में सिल्‍क को बढ़ावा देना और भारतीय सिल्‍क की ब्रांड इक्विटी का निर्माण करना है। उन्होंने कहाकि इससे न केवल सिल्‍क उपभोक्ताओं के हितों की, बल्कि सिल्‍क की उस मूल्य श्रृंखला के सभी हितधारकों के हितों की भी रक्षा हो रही है, जिसमें किसान, रीलर, ट्विस्टर्स निर्माता और शुद्ध सिल्‍क के व्यापारी शामिल हैं।
सिल्क मार्क एक्‍सपो 28 अगस्त तक है, जिसमें 12 राज्यों के 39 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी का आयोजन केंद्रीय सिल्‍क बोर्ड कपड़ा मंत्रालय की प्रायोजित सोसायटी सिल्‍क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया ने किया है। दर्शना विक्रम जरदोश ने कहाकि इन प्रदर्शनियों का उद्देश्य हमारी समृद्ध विरासत की रक्षा करना और सिल्‍क क्षेत्रमें कामकर रहीं महिला बुनकरों और कामगारों को और अधिक सशक्‍त बनाना, उन्‍हें बेहतर जीवन जीने के अधिक अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहाकि सरकार ने इस उद्योग को बढ़ावा देने केलिए कई कदम उठाए हैं। दर्शना विक्रम जरदोश ने प्रदर्शकों और बुनकरों केसाथ बातचीत की और उनसे उत्तम सिल्‍क उत्पाद भी खरीदे। उन्होंने कहाकि सिल्क मार्क एक गुणवत्ता आश्वासन लेबल है, जो यह दर्शाता हैकि उसे जिस उत्पाद पर चिपकाया गया है, वह शुद्ध रेशम से बना है, इसे सिल्‍क यार्न, साड़ी, ड्रेस सामग्री, तैयार वस्त्र, फर्निशिंग सामग्री और अन्य सिल्‍क उत्पादों पर चिपकाया जा सकता है, जो 100 प्रतिशत प्राकृतिक सिल्‍क से बने होते हैं।
कपड़ा राज्यमंत्री ने बतायाकि सिल्क मार्क लेबल वाले उत्पाद बाजार में 4300 से अधिक सदस्य और 4.3 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं। उन्होंने कहाकि 'सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया' सिल्‍क में गुणवत्ता आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है और सिल्‍क बिरादरी को शुद्धता का आश्वासन दे रहा है। उन्होंने कहाकि सिल्‍क मार्क लगने से योग्यता मानकों पर प्रकाश डाला जाएगा, जो सिल्‍क बिरादरी को एकसाथ जोड़ने के अलावा घरेलू और निर्यात बाजारों में उपभोक्ता विश्वास का निर्माण करेगा। उन्होंने कहाकि यह एक्सपो सिल्क मार्क को बढ़ावा देने केलिए एक सशक्‍त उपकरण साबित हुआ है। कपड़ा मंत्रालय में सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह और रजित रंजन ओखंडियार आईएफएस सीईओ एवं सदस्य सचिव केंद्रीय सिल्क बोर्ड कपड़ा मंत्रालय भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]