स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 15 September 2022 02:16:46 PM
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आईएएस अधिकारियों का आह्वान किया हैकि वे अपनी पहचान की गोपनीयता के सिद्धांत को बरकरार रखते हुए नागरिकों को सेवाओं की डिलीवरी और शिकायत निवारण में सुधार लाने केलिए समर्पण केसाथ काम करें। विभिन्न मंत्रालयों में सहायक सचिव के रूपमें तैनात 2020 बैच के 175 आईएएस अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति निवास जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। उनके साथ कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सचिव एस राधा चौहान और डीओपीटी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
उपराष्ट्रपति ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहाकि सिविल सेवक के रूपमें 'आप संविधान केप्रति अपनी सर्वोच्च निष्ठा रखते हैं और आपको इसके तहत दिए गए अधिकारों को संरक्षित एवं बरकरार रखने केलिए हमेशा प्रयास करना चाहिए, आपको किसी एक पक्षपर ध्यान केंद्रित करने या राजनीतिक पक्ष लेने से किसीभी कीमत पर बचना चाहिए।' उपराष्ट्रपति ने अधिकारियों को यह याद रखने की सलाह दीकि आज का नागरिक नीति निर्माण एवं कार्यांवयन की प्रक्रियाओं में अपनी आवाज़ उठाना चाहता है। उन्होंने सुझाव दियाकि आम नागरिक के प्रति सिविल सेवक का सहानुभूतिपूर्ण रवैया सरकारी सेवाओं से उनकी संतुष्टि को निर्धारित करता है।
जगदीप धनखड़ ने अधिकारियों का आह्वान कियाकि वे दृष्टिकोण में बदलाव केलिए सरकार के इस मिशन के रोल मॉडल बनें। उपराष्ट्रपति ने कहाकि इस बैच में इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, कानून और कला जैसे विविध शैक्षिक पृष्ठभूमि के लोग मौजूद हैं। उन्होंने सुझाव दियाकि वे शासन में नवाचार और उच्च गुणवत्ता केसाथ आउटपुट देने केलिए अपनी शैक्षणिक पृष्ठभूमि का उपयोग करें। उपराष्ट्रपति को यह देखकर भी अच्छा लगाकि इस बैच में बड़ी संख्या में महिला आईएएस अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहाकि यह एक उत्साहजनक बात हैकि महिलाएं अब शासन और प्रशासन सहित सभी क्षेत्रोंमें अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने आईएएस अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य केलिए शुभकामनाएं भी दीं।