स्वतंत्र आवाज़
word map

सिख प्रतिनिधियों ने किया प्रधानमंत्री का सम्मान

जन्मदिन पर अखंड पाठ कराया, प्रसाद और आशीर्वाद सुपुर्द किया

सिख समुदाय के सम्मान और कल्याण केलिए धन्यवाद भी दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 19 September 2022 04:39:31 PM

sikh representatives honored the prime minister

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास पर एक सिख प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को बतायाकि दिल्ली के गुरुद्वारा श्रीबाला साहिब ने उनके जन्मदिन पर अखंड पाठ का आयोजन किया था, जो 15 सितंबर को शुरू हुआ और 17 सितंबर को उनके जन्मदिन के दिन समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की अरदास भी की गई। सिख प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और गुरुद्वारे से प्रसाद और आशीर्वाद उन्हें सुपुर्द किया। इस अवसर पर सिख प्रतिनिधिमंडल ने पगड़ी बांधकर और सिरोपा भेंटकर प्रधानमंत्री का सम्मान किया।
सिख प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिख समुदाय के सम्मान और कल्याण केलिए उनके द्वारा की गई पथप्रदर्शक पहलों केलिए भी धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूपमें घोषित करने, करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिरसे खोलने, गुरुद्वारों के चलाए जा रहे लंगरों पर जीएसटी हटाने, श्रीगुरुग्रंथ साहिब की प्रतियां अफगानिस्तान से भारत पहुंचने सहित कई प्रयासों को याद किया। सिख प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय केंद्रीय गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह, अखिल भारतीय केंद्रीय गुरुसिंह सभा के कार्यकारी अध्यक्ष वीर सिंह, केंद्रीय गुरु सिंह सभा के दिल्ली प्रमुख नवीन सिंह भंडारी, गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष तिलकनगर हरबंस सिंह और गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रमुख ग्रंथी राजिंदर सिंह शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]