स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 8 October 2022 01:10:06 PM
नई दिल्ली। दिल्ली सीमा शुल्क क्षेत्र के नए कस्टम्स हाउस नई दिल्ली में 'अरण्य' कार्यक्रम में स्वच्छ भारत और भारतीय वन्यजीव विरासत का जश्न मनाया गया। नए कस्टम्स हाउस की दूसरी मंजिल 68वें राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह पर वन्यजीवों को समर्पित की गई। गौरतलब हैकि भारत सरकार का सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता का विशेष अभियान 2 अक्टूबर से शुरू हुआ था, जो 31 अक्टूबर को समाप्त होगा। इस दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं 2 अक्टूबर को एक वार्षिक कार्यक्रम राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह भी शुरू हुआ है, जिसका समापन 9 अक्टूबर को होगा। कार्यक्रम में स्तनधारी जीवों और पक्षियों की एक पिक्चर गैलरी के माध्यम से भारतकी समृद्ध जैवविविधता को प्रदर्शित किया गया। भारत सरकार के विशेष सचिव और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने इस अवसर पर देशभर के 21 सीमा शुल्क अधिकारियों को वन्यजीव अपराध कानून प्रवर्तन और संरक्षण के क्षेत्रमें उनकी असाधारण सेवाओं केलिए सम्मानित किया।
वन्यजीव गैलरी में दिल्ली सीमा शुल्क क्षेत्र के मुख्य आयुक्त सुरजीत भुजबल ने मेहमानों का स्वागत किया और बतायाकि भारतीय वन्यजीवों की विविधता दिखाने केलिए 'अरण्य' कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहाकि सबसे शुद्ध और सबसे स्वच्छरूप वे हैं, जो दुनियाभरके विभिन्न प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र में पाए जाते हैं और भारतीय सीमा शुल्क विभाग इनकी रक्षा करने और संरक्षण केलिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इन तस्वीरों को लेते समय फोटोग्राफरों की दिखाई गई दृढ़ता की प्रशंसा की। सुरजीत भुजबल ने कहाकि हमारे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने देशभर में वन्य विरासत की रक्षा और सुरक्षा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। उन्होंने कहाकि हमारे अधिकारी विदेशी प्रजातियों के अवैध प्रवेश को रोकने में सबसे आगे रहे हैं और विदेश से वन्यजीवों और जंगली उत्पादों की बढ़ती मांगों को रोकने मेभी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
वी रमा मैथ्यू ने वन्यजीवों के अवैध व्यापार से संबंधित मामलों को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने वन्यजीव व्यापार में प्रतिबंधों को लागू करने में भारतीय सीमा शुल्क जैसी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने आनेवाली चुनौतियों का भी जिक्र किया। वी रमा मैथ्यू ने इस तथ्यपर प्रकाश डालाकि समय केसाथ मिले अनुभवों ने सीमा शुल्क अधिकारियों को वन्यजीव अपराध से संबंधित कानूनों को लागू करने में अधिक दक्ष किया है। विवेक जौहरी ने अधिकारियों को इस तरह के अवैध व्यापार को लेकर सतर्क रहने केलिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जोर दियाकि जंगली जीवन को उसके शुद्धतम रूपमें संरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने न्यू कस्टम्स हाउस में वन्यजीव संरक्षण केलिए दिल्ली सीमा शुल्क विभाग की फोटो गैलरी की सराहना की, जो वास्तव में स्वच्छता का पालन करने के एक अभिनव तरीके का उदाहरण है।
सम्मानित अधिकारियों में देहरादून जीएसटी आयुक्त दीपांकर अरोन, अतिरिक्त आयुक्त भोपाल जीएसटी डॉ दिनेश कुमार बिसेन, अतिरिक्त आयुक्त नचिन बेंगलुरु सुजीत कुमार पी सोमपुर, अतिरिक्त आयुक्त मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र II मेरुगु सुरेश, संयुक्त आयुक्त डीजीआरआई गुवाहाटी इसहाक रिमन खरकोंगोर, संयुक्त आयुक्त पुणे सीमा शुल्क ध्रुव मंडलम शेषाद्री, उपायुक्त तिरुवनंतपुरम जीएसटी श्रीजीत एम, उपायुक्त शिलांग जीएसटी स्पेंसर मर्विन माइलीम, उपायुक्त चेन्नई बाहरी जीएसटी श्रीहरिशंकर पी, उपायुक्त मुंबई जीएसटी उत्कर्ष बीर बहादुर सिंह, उपायुक्त मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र II अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी डीजीआरआई दिल्ली क्षेत्रीय इकाई अभय जमदग्नि, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी डीजीआरआई कोलकाता क्षेत्रीय इकाई शिलादित्य मैत्रा, खुफिया अधिकारी डीजीआरआई कोचीन क्षेत्रीय इकाई ए वेंकटेशन, खुफिया अधिकारी डीजीआरआई गुवाहाटी जोनल यूनिट रमेकबल रॉय, खुफिया अधिकारी डीजीआरआई आइजोल क्षेत्रीय इकाई श्यामकुमार सिंह, निवारक अधिकारी चेन्नई सीमा शुल्क ए विक्रम, निवारक अधिकारी चेन्नई सीमा शुल्क जयभारत रेड्डी, अधीक्षक चेन्नई सीमा शुल्क एस अब्दुल नासिर और स्किपर चेन्नई सीमा शुल्क केसी अजय कुमार प्रमुख थे।