स्वतंत्र आवाज़
word map

कश्‍मीर के छात्र राष्‍ट्रपति से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 04 June 2013 10:27:51 AM

नई ‌दिल्‍ली। जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले के दूर-दराज के इलाकों के 27 छात्रों के एक समूह ने 4 जून, 2013 को राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी से राष्‍ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि राष्‍ट्रीय रायफल्‍स ने इन छात्रों के दिल्‍ली और अन्‍य शहरों की यात्रा की व्‍यवस्‍था की है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि यह दौरा इन छात्रों को हमारे देश के महान इतिहास तथा उसकी अनोखी संस्‍कृति और विरासत के बारे में और ज्‍यादा सजग बनाएगा। उन्‍होंने कहा कि वे चाहेंगे कि यह अनुभव उनके भीतर उच्‍च लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के राष्‍ट्रीय प्रयासों का हिस्‍सा बनने तथा हमारे देश के विभिन्‍न क्षेत्रों के विकास में योगदान देने की इच्‍छा जगाए।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि छात्रों को यह ध्‍यान में रखना बहुत जरूरी है कि बेशक देश के विभिन्‍न क्षेत्र अलग संस्‍कृतियों, परंपराओं, संगीत और नृत्‍य, कला और साहित्‍य के मामले में एक-दूसरे से अलग दिखाई देते हैं, लेकिन वे सभी समान इतिहास और साझा भविष्‍य की डोर से बंधे हैं। यह हमारी विविधता ही है, जो देश की विरासत को पोषित करती है। ये बच्‍चे दिल्‍ली में अमृतसर, दिल्‍ली और देहरादूर की एक शैक्षणिक-सह प्रेरक यात्रा के तहत दिल्‍ली आए हैं। 30 मई से 10 जून 2013 तक की यह यात्रा 47 राष्‍ट्रीय रायफल्‍स (बिहार) द्वारा ऑपरेशन सद्भाव के तहत आयोजित की गई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]