स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रपति भवन में नया शॉपिंग कांप्‍लेक्‍स शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 04 June 2013 10:29:58 AM

pranab mukherjee

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को राष्‍ट्रपति भवन में नवीनीकृत शॉपिंग कांप्‍लेक्‍स का उद्घाटन किया। शॉपिंग कांप्‍लेक्‍स में शक्ति हाट है, जहां राष्‍ट्रपति भवन के स्‍व सहायता समूह घरेलू मसालों, ऑर्गेनिक कम्‍पोस्‍ट और हाथ से बने लिफाफों जैसे अपने उत्‍पादों की बिक्री करेंगे, सफल का बिक्री केंद्र, केंद्रीय भंडार, टेलर (महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिये), पुरुषों के लिये हेयर सैलून और महिलाओं के लिये ब्‍यूटी सैलून शामिल होंगे। राष्‍ट्रपति सम्‍पदा में केंद्रीय भंडार खुदरा स्‍टोर, दिल्‍ली में 94वां बिक्री केंद्र होगा। राष्‍ट्रपति सम्‍पदा में यह पहला बिक्री केंद्र होगा।
शॉपिंग कांप्‍लेक्‍स का उद्घाटन होने से राष्ट्रपति सम्‍पदा में रहने वाले लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की चीजें आसपास उपलब्‍ध होंगी। इस अवसर पर दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्‍य मंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री वी. नारायणसामी भी उपस्थिथे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]