स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 14 December 2022 02:20:02 PM
राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर के वार्ड संख्या-35 में भीड़-भाड़ वाले प्रमुख बाज़ार 2-ए स्वामी दयानंद मार्ग निकट पीसी ज्वेलर्स शोरूम की 79 वर्ष पूर्व निर्मित तीन मंजिला इमारत की सड़क की तरफ 10 मीटर ऊंची जीर्ण-क्षीर्ण दीवार जानमाल केलिए गंभीर खतरा बनी हुई है। यह दीवार कभीभी गिर सकती है और कई लोगों की जान ले सकती है। जीर्णोद्धार में इस इमारत के किरायाधीन दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर दुकान सजाने केलिए शैड बढ़ाकर किए गए अतिक्रमण को हटाने केलिए नगरपरिषद श्रीगंगानगर कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है और सवाल उठ रहे हैंकि लोगों की जान खतरे में है तो नगरपरिषद की क्या लाचारी है?
निदेशक स्थानीय निकाय राजस्थान सरकार जयपुर और बीकानेर के आदेश की लगातार अवेहलना करते हुए आयुक्त नगरपरिषद श्रीगंगानगर पल्ला झाड़ रहे हैंकि बाज़ार में अनाप-शनाप अतिक्रमण होने से एक व्यक्ति विशेष की शिकायत पर एक विशेष फुटपाथ का बढ़ा शैड अतिक्रमण हटाना असंभव है। अतिक्रमण नहीं हटने से मरम्मत कार्य में सहायक मचान नहीं लग पा रहा है, जिससे जीर्णोद्धार कार्य नामुमकिन हो गया है। क्षतिग्रस्त दीवार ढहने के डर से इमारत मालिक राजस्थान संपर्क पर परिवाद दर्ज करवाने को मजबूर है, ताकि क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत हो और जानलेवा हादसे का डर ख़त्म हो सके। आयुक्त नगरपरिषद श्रीगंगानगर की लाचारी एवं प्रशासनिक अव्यवस्था जनसामान्य में बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। पवन कुमार सिंगल (सेवानिवृत्त कार्मिक भारत सरकार) 3/55 हाउसिंग बोर्ड जवाहरनगर, श्रीगंगानगर राजस्थान (मोबाइल नंबर-9351857170)।