स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 19 December 2022 05:41:34 PM
लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च एंड टेक्नालॉजी (आईएमआरटी) लखनऊ के कॉलेज ऑफ इनोवेटिव मैनेजमेंट एंड साइंस ने बीएड सामुदायिक अभियान-2022 के तहत सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने केलिए 18 दिसंबर को रॉबिन हुड आर्मी लखनऊ के सहयोग से ऊनी कपड़े, भोजन और स्टेशनरी वितरण अभियान का आयोजन किया। रॉबिन हुड आर्मी एक स्वयंसेवी गैर लाभकारी संगठन है, जो मुख्य रूपसे बचे हुए भोजन को एकत्र करने तथा उसे जरूरतमंद लोगों को प्रदान करने के अलावा वंचित बच्चों की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य एवं स्वच्छता केलिए कार्य करता है। बीएड के छात्रों के लिए यह एक यादगार अनुभव था। छात्रों ने वंचित बच्चों केसाथ समय बिताया। वंचितों को सहारा देने और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने की दिशा में यह प्रयास भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेगा।
बीएड सामुदायिक अभियान की थीम हैकि हम जो प्राप्त करते हैं उससे हम जीवित रहते हैं, लेकिन हम जो देते हैं, उससे जीवन बनाते हैं। छात्रों में इस जीवनदर्शन को विकसित करने केलिए बीएड में एक अनिवार्य सामुदायिक अभियान पाठ्यक्रम कार्यक्रम है, जो छात्रों को सहानुभूति एवं संवेदना जैसे मूल्यों केसाथ व्यक्तित्व को समृद्ध करता है। कॉलेज ऑफ इनोवेटिव मैनेजमेंट एंड साइंस ने यह अभियान लखनऊ में चार स्थानों अलीगंज, गोमतीनगर, कठौता और सदर में आयोजित किया, जहां बीएड आरएचए अकादमी के 250 से अधिक बच्चों के बीच ऊनी कपड़े, खाने के पैकेट और स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया। रॉबिंस शालीन, एकदास, ऋचा, देबोप्रिया और जसप्रीत ने इस अभियान को कुशलतापूर्वक निष्पादित करने केलिए सीआईएमएस गोमतीनगर के छात्रों को सहयोग किया।