स्वतंत्र आवाज़
word map

एसओएस चिल्ड्रंस ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 06 June 2013 08:07:24 AM

a delegation of children from sos children’s village

नई दिल्‍ली। एसओएस चिल्ड्रंस विलेज, फरीदाबाद के बच्चों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और उनकी पत्‍नी सलमा अंसारी से मुलाकात की। इस अवसर पर बच्चों ने उपराष्ट्रपति को अपने हाथों से बनाया उनका चित्र भी भेंट किया। इस चित्र पर सभी बच्चों के हस्ताक्षर थे। उन्होंने हामिद अंसारी को अपनी लिखी चुनिंदा कविताओं का संग्रह भी भेंट किया।
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और उनकी पत्‍नी ने बच्चों से बातचीत की तथा करियर और जीवन में उनकी सफलता की कामना की। एसओएस चिल्ड्रंस विलेज, एक स्वतंत्र, गैर-सरकारी, सामाजिक विकास संगठन है, जो भारत में वर्ष 1964 से बच्चों को परिवार जैसी देखभाल उपलब्ध कराता है। यह संगठन बच्चों से जुड़ी चिंताओं उनके अधिकारों और जरूरतों की वकालत करता है। एसओएस चिल्ड्रंस विलेज में 6 हजार से ज्यादा बच्चे और युवा रहते हैं और देश भर में 27 एसओएस यूथ फैसिलिटीज हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]