स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 07 June 2013 04:43:49 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 स्थानीय नगर निकायों को गत वित्तीय वर्ष 2012-13 में अवस्थापना विकास के लिए आदर्श नगर योजना के तहत मंजूर की गई धनराशि की उपयोगिता अवधि बढ़ाकर आगामी 31 दिसंबर कर दी है। नगर विकास विभाग ने इस संबंध में जारी शासनादेश में कहा है कि इस धनराशि का उपयोग हर दशा में आगामी 31 दिसंबर तक कर लिया जाए, इस तिथि के बाद कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा। उपयोगिता अवधि में यह विस्तार संबंधित नगर निकायों के अनुरोध पर किया गया है। जिन नगर निकायों को उपयोगिता अवधि में विस्तार दिया गया है, उनमें देवरिया की नगर पंचायत, रूद्रपुर व भाटपाटरानी, कानपुर देहात की नगर पंचायत, डेरापुर व सिकंदरा, मैनपुरी की नगर पंचायत, किशनी व कुरावली सहारनपुर की नगर पंचायत, देवबंद, मऊ की नगर पंचायत, अमिला, बरेली की नगर पालिका परिषद बहेड़ी, संभल की नगर पंचायत नरौली और उन्नाव की नगर पंचायत पुरवा व अगू शामिल हैं।