स्वतंत्र आवाज़
word map

डेनमार्क के प्रिंस और प्रिंसेस राष्ट्रपति से मिले

भारत-डेनमार्क के विचारों एवं हितों में व्‍यापक समानता-राष्ट्रपति

'जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई दुनिया को एकजुट करेगी'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 1 March 2023 11:54:40 AM

prince and princess of denmark met the president

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से डेनमार्क के युवराज फ्रेडरिक और राजकुमारी मैरी ने राष्ट्रपति भवन में भेंट की। राष्ट्रपति ने युवराज फ्रेडरिक और राजकुमारी मैरी का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहाकि भारत-डेनमार्क संबंध पिछले कुछ वर्ष में हर दृष्टि से और भी अधिक प्रगाढ़ हुए हैं। उन्होंने इस अवसर पर उनसे बातचीत करते हुए विश्वास व्यक्त कियाकि दोनों देशों केबीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में काफी वृद्धि होगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने डेनमार्क के युवराज फ्रेडरिक और राजकुमारी मैरी से विचार-विमर्श उल्लेख कियाकि जलवायु परिवर्तन एक ऐसा क्षेत्र या विषय है, जिसपर भारत और डेनमार्क के विचारों एवं हितों में व्‍यापक समानता है और भारत ने स्‍वयं को जलवायु अनुकूल विकास के पथपर अग्रसर कर दिया है। राष्ट्रपति ने डेनमार्क के प्रिंस और प्रिंसेस को बतायाकि हमने सतत जीवनशैली केसाथ प्रकृति का सम्मान करने केलिए 'लाइफ-पर्यावरण केलिए जीवनशैली' नाम से एक नए मिशन का शुभारंभ किया है। उन्होंने विश्वास जतायाकि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई अवश्‍य ही दुनियाभर को एक परिवार के रूपमें एकजुट करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]