स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 11 March 2023 12:50:39 PM
नई दिल्ली। रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल मार्क हैमंड भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं, उनका साउथ ब्लॉक लॉन में एक प्रभावशाली गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करके स्वागत किया गया। इस दौरान वाइस एडमिरल मार्क हैमंड ने भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार केसाथ भेंटवार्ता की। दोनों नौसेना प्रमुखों ने दोनों देशों और नौसेनाओं केबीच बढ़ते सहयोग को मजबूत करने के तरीके, मौजूदा एवं उभरती समुद्री सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के साझा तरीके, और मुक्त, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक की प्राप्ति केलिए सहयोग और अंतरप्रचालनीय क्षमता बढ़ाने की पहल चर्चा की। गौरतलब हैकि भारतीय नौसेना अनेक मुद्दों पर आरएएन केसाथ निकटता से सहयोग करती है, जिसमें ऑसिनडेक्स, काकाडू और पी8 ऑपेरशन, प्रशिक्षण संबंधी आदान-प्रदान, व्हाइट शिपिंग सूचनाओं का आदान-प्रदान और विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग विषय के विशेषज्ञों के बीच बातचीत शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलियाई नौसेना प्रमुख की यात्रा भारतीय नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना केबीच निरंतर और नियमित बातचीत में एक महत्वपूर्ण घटना है और यह दोनों देशों केबीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को ध्यान में रखते हुए नौसेना से नौसेना के सहयोग को मजबूत करती है। इन सभी बातचीत को स्टाफ वार्ता जैसे मंचों के ज़रिए समन्वित किया जाता है। ये बैठकें प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं, इसके अलावा दोनों नौसेनाओं के युद्धपोत नियमित रूपसे एक-दूसरे के बंदरगाहों पर पोर्ट कॉल करते हैं और बहुपक्षीय अभ्यासों जैसे मालाबार, रिमपैक, लैपरोस आदि में बातचीत करते हैं। दोनों नौसेनाएं 'मेक इन इंडिया' विजन को साकार करने की दिशामें नवाचार और उभरती रक्षा प्रौद्योगिकियों, रक्षा उद्योग, रक्षा क्षेत्रों में सहयोग केलिए नए रास्ते तलाशने की दिशा मेभी सहयोग कर रही हैं।