स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 15 March 2023 01:17:09 PM
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में प्रतिष्ठित 95वें अकादमी पुरस्कारों में ऐतिहासिक सफलता मिलने पर आरआरआर फिल्म से नाटू नाटू और डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीमों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान सदन को संबोधित करते हुए सभापति ने इस बात पर प्रकाश डालाकि ऑस्कर पुरस्कारों ने भारत में निर्मित सिनेमा को नई पहचान दिलाई है। उन्होंने रेखांकित कियाकि ऑस्कर में सफलता मिलना भारत के वैश्विक उत्थान और पहचान का एक और पहलू है। उन्होंने कहाकि ये उपलब्धियां भारतीय कलाकारों की महान प्रतिभा, अपार रचनात्मकता और उनके पूर्ण समर्पण की वैश्विक सराहना को भी दर्शाती हैं।
सभापति जगदीप धनखड़ ने अपना दृढ़ विश्वास व्यक्त कियाकि यह पुरस्कार मिलने से भारत के फिल्म उद्योग का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। राज्यसभा में अपने बधाई संदेश से एक दिन पहले उन्होंने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की प्रकृति केसाथ हमारे गहरे संबंध को खूबसूरती से दर्शाने केलिए सराहना की थी और नाटू नाटू गीत को भारत की गतिशीलता और संक्रामक ऊर्जा का प्रतीक बताया था। उन्होंने कहाकि लॉस एंजिल्स में 95वां अकादमी पुरस्कार समारोह हमारे लिए एक गौरव का क्षण था, जिसमें द एलिफेंट व्हिस्परर्स कार्तिकी गोंजाल्विस की डेब्यू फिल्म ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म केलिए ऑस्कर जीता और एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के एमएम कीरावनी के रचित एवं चंद्रबोस के संगीतबद्ध नाटू नाटू गाने ने सर्वश्रेष्ठ मौलिक गाने केलिए ऑस्कर प्राप्त किया है।