स्वतंत्र आवाज़
word map

एनईटीआरए सभागार और पुस्‍तकालय की आधारशि‍ला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 10 June 2013 10:02:03 AM

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय ताप वि‍द्युत नि‍गम (एनटीपीसी) के अध्‍यक्ष-सह-प्रबंध नि‍देशक डॉ अरूप रॉय चौधरी ने ग्रेटर नोएडा स्‍थि‍त एनईटीआरए परि‍सर में एनटीपीसी एनर्जी टेकनोलॉजी रि‍सर्च एलायंस (एनईटीआरए) के सभागार और पुस्‍तकालय की आधारशि‍ला रखी। एनईटीआरए फ्रांस के आईईए जीएचजी आर एंड डी प्रोग्राम, आईईआरई जापान और सीएसएलएफ फ्रांस का सदस्‍य है। यह नेशनल बॉयलर बोर्ड से प्रमाणि‍त आरएलए एजेंसी है।
एनटीपीसी का ग्रेटर नोएडा में एक अत्‍याधुनि‍क एनईटीआरए परि‍सर है, जि‍समें पर्यावरण अनुकूल अनुसंधान और वि‍कास भवन है। वैज्ञानि‍क यहां जलवायु परि‍वर्तन, कचरा प्रबंधन, अक्षय ऊर्जा, दक्षता वि‍कास और लागत में कमी लाने से संबंधि‍त मुद्दों के अलावा एनटीपीसी को वैज्ञानि‍क सहायता उपलब्‍ध कराने और उपलब्‍धता सुधार के साथ-साथ वि‍श्‍वसनीयता और दक्षता बढ़ाने के लि‍ए बाहरी केंद्रों से संबंधि‍त वि‍षयों पर अनुसंधान कार्य में जुटे रहते हैं। शुद्धता और कि‍फायती बि‍जली उत्‍पादन पर मुख्‍य रूप से जोर दि‍या जाता है। जलवायु परि‍वर्तन, कचरा प्रबंधन आदि‍क्षेत्रों में पेटेंट दाखि‍ल कि‍ए गए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]