स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 14 June 2013 12:35:05 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरूवार को राष्ट्रपति भवन पुस्तकालय में दृश्य-श्रव्य खंड का शुभारंभ किया। इस खंड में आकाशवाणी, फिल्म प्रभाग और दूरदर्शन से खरीदी गई सामग्री का संग्रह किया गया है। राष्ट्रपति ने इस खंड का शुभारंभ किया और भारत से लार्ड माउंटबेटन के प्रस्थान तथा प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल के रूप में राजाजी के शपथ-ग्रहण समारोह की न्यूज रील देखी। यह न्यूज रील फिल्म प्रभाग के संग्रहालय से हासिल की गई है। राष्ट्रपति ने विभिन्न विषयों पर सी राजगोपालाचारी, डॉ राजेन्द्र प्रसाद और डॉ एस राधाकृष्णन के भाषण भी सुनें। यह भाषण आकाशवाणी से हासिल किए गए हैं।
राष्ट्रपति भवन पुस्तकालय में नये दृश्य-श्रव्य खंड में लार्ड माउंटबेटन और राजगोपालाचारी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ जाकिर हुसैन और डॉ एस राधाकृष्णन के भाषण भी शामिल हैं। इस खंड में सी राजगोपालाचारी, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ जाकिर हुसैन और डॉ एस राधाकृष्णन के जीवन पर बनी फिल्मों तथा प्रथम गणतंत्र दिवस की झाँकी सहित अनेक संग्रह शामिल हैं।