स्वतंत्र आवाज़
word map

हमने रोज़गार केंद्रित नीतियां बनाईं-प्रधानमंत्री

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 71000 रोज़गार नियुक्ति पत्र बांटे

'भारत में विभिन्न क्षेत्रों में नए रोज़गार अवसर सृजित हो रहे हैं'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 16 May 2023 03:16:31 PM

we have made employment oriented policies-prime minister

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज रोज़गार मेला के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती किएगए लगभग 71000 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने इस अवसर पर कहाकि आज का दिन एक और वजह से बहुत विशेष है, 9 साल पहले आज केही दिन 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तब पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास से झूम उठा था और सबका साथ-सबका विकास के मंत्र केसाथ कदम बढ़ाने वाला भारत आज विकसित भारत बनने केलिए प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहाकि इन 9 वर्ष में रोज़गार की नई संभावनाओं को केंद्र में रखकर सरकार की नीतियां तैयार की गई हैं, फिर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो या जीवन से जुड़ी सुविधाओं का विस्तार हो भारत सरकार की हर योजना, नीति युवाओं केलिए रोज़गार के नए अवसर ला रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज 70 हजार से ज्यादा लोगों को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मिला है, इन्होंने कड़ी मेहनत से ये सफलता हासिल की है, मैं इनको और इनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने रोज़गार नियुक्ति पत्र पाने वालों से कहाकि देश में विकास के इस महायज्ञ में इतने बड़े परिवर्तनों में अब आपकी सीधी भूमिका होगी, अगले 25 वर्ष में आपको अपने दायित्वों को पूरा करने केसाथ विकसित भारत के संकल्पों को भी साकार करना है। प्रधानमंत्री ने उनसे आग्रह कियाकि इस अवसर का वे भरपूर उपयोग करें, आजसे उनके जीवन में सीखने का भी एक नया दौर शुरू हो रहा है एवं सरकार का बहुत जोर अपने कर्मचारियों के नए स्किल डेवलपमेंट पर भी है। उन्होंने कहाकि भारत सरकार और बीजेपी शासितराज्य सरकारों में इस तरह के रोज़गार मेले युवाओं केप्रति हमारे कमिटमेंट को दर्शाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि बीते 9 वर्ष में काम की प्रकृति में भी बहुत तेजी से बदलाव आया है, बदलती हुई इन परिस्थितियों में युवाओं केलिए नए सेक्टर्स उभरकर आए हैं, केंद्र सरकार इन नए सेक्टर्स को निरंतर सपोर्ट कर रही है।
नरेंद्र मोदी ने कहाकि 9 वर्ष में देश ने स्टार्टअप कल्चर की नई क्रांति देखी है। उन्होंने कहाकि इन 9 वर्ष में देश ने कैब एग्रीगेटर्स ऐप के जरिए टैक्सी को भारतीय शहरों की नई लाइफलाइन बनते देखा है, ऑनलाइन डिलीवरी का एक ऐसा नया सिस्टम तैयार हुआ है, जिसने लाखों युवाओं को रोज़गार दिए हैं, ड्रोन सेक्टर में नया उछाल आया है, फर्टिलाइजर के छिड़काव से लेकर दवाइयों की सप्लाई तक में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ा है, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम भी 60 शहरों से आगे बढ़कर 600 से भी ज्यादा शहरों में पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने कहाकि भारत के युवाओं केपास अलग-अलग सेक्टर्स में काम करने की स्किल रहनी बहुत जरूरी है, इसके लिए देश में उच्च शिक्षा संस्थानों, कौशल विकास संस्थानों का भी युद्धस्तर पर निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहाकि साल 2014 से 2022 केबीच हर साल एक नया आईआईटी और एक नया आईआईएम तैयार हुआ है, औसतन हर हफ्ते एक यूनिवर्सिटी और हर दिन दो कॉलेज खोले गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहाकि किसी काम केलिए कौशल विकास में हमारे आईआईटी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, देश की करीब 15 हजार आईआईटी में देश की नई जरूरतों के मुताबिक नए कोर्सेस शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहाकि पीएम कौशल विकास योजना के तहत अबतक सवा करोड़ से ज्यादा युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी गई है और सरकार के इन प्रयासों से कितने ही नए सेक्टर्स में रोज़गार के नए अवसर बन रहे हैं। उन्होंने कहाकि बीते कुछ सप्ताह में जिस तरह की खबरें आईं हैं, वो भारत में उद्योग और निवेश को लेकर अभूतपूर्व सकारात्मकता दिखाती हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि कुछ दिन पहले ही उनकी मुलाकात वालमार्ट के सीईओ से हुई थी। उन्होंने विश्वास जतायाकि वालमार्ट कंपनी अगले 3-4 वर्ष में ही भारत से 80 हजार करोड़ रुपए के सामान का एक्सपोर्ट करने लगेगी। उन्होंने कहाकि हमारे जो युवा रसद और आपूर्ति श्रृंखला क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, ये उनके लिए बहुत बड़ी ख़बर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि सिस्को के सीईओ ने उनसे मुलाकात के दौरान बताया थाकि वो भारत में बने 8 हजार करोड़ रुपए के उत्पाद के एक्सपोर्ट का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, कुछ दिन पहले ही एप्पल के सीईओ भी भारत आए थे, भारत के उज्ज्वल भविष्य और खासकर मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर वो भी बहुत विश्वास से भरे हुए थे। प्रधानमंत्री ने कहाकि दुनिया की मशहूर सेमीकंडक्टर कंपनी एनएक्सपी के शीर्ष अधिकारी भी भारत के अर्धचालक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण और उसके सामर्थ्य को लेकर बहुत सकारात्मक हैं। उन्होंने बतायाकि फॉक्सकॉन ने भी भारत में अनेक प्रोजेक्ट्स में हजारों करोड़ रुपए का निवेश शुरू कर दिया है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि अगले एक सप्ताह में वे दुनिया की बड़ी कंपनियों के बहुत सारे सीईओ से फिरसे एकबार मिलने वाले हैं, जो भारत में निवेश केलिए जोश से भरे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि ये सारी बातें एवं प्रयास दर्शाते हैंकि भारत में विभिन्न सेक्टर्स में कितनी तेजी से अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर सृजित हो रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]