स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 17 June 2013 09:23:33 AM
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को 17 जून को भारी वर्षा से विभिन्न इलाकों में बाढ़ से उत्पन्न खतरों में राहत एवं बचाव कार्यों में लगाया गया है। इन हेलीकॉप्टरों को जिला प्रशासन के अनुरोध पर 16 जून से ही तैयार रखा गया था।
भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों एमआई-17, एमआई-17 वी-5 और एएलएच ने बाढ़ से प्रभावित सहारनपुर जिले के नकुड़ इलाके में राहत और बचाव अभियान चलाया, इसमें उन्होंने लोगों और उपकरणों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया तथा राहत और चिकित्सा सामग्री वितरित की। बचाए गए लोगों में छह बच्चों समेत करनाल जिले के इंद्री प्रखंड के लोग शामिल हैं।
भारतीय वायु सेना ने अंबाला, सरसावा, बरेली, गोरखपुर और आगरा में अपने हेलीकॉप्टर तैयार रखे हैं, ताकि बाढ़ से प्रभावित इन इलाकों में लगातार सहायता मुहैया कराई जा सके। राहत और बचाव संबंधी अभियान के लिए वे लगातार जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाए हुए हैं।