स्वतंत्र आवाज़
word map

एनसीसी का पहला पर्वतारोहण अभियान पूरा

माउंट यूनम पर चढ़ाई करके अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया

रक्षा राज्यमंत्री ने की पर्वतारोहण अभियान दल के प्रयासों की सराहना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 27 June 2023 12:36:06 PM

ncc's first mountaineering expedition completed

नई दिल्ली। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश में माउंट यूनम (6111 मीटर) केलिए दूसरे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कैडेट कोर के लड़कों एवं लड़कियों के पर्वतारोहण अभियान-2023 को हरी झंडी दिखाई है। रक्षा राज्यमंत्री ने इस अवसर पर पहले अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले एनसीसी कैडेटों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। कैडेटों को संबोधित करते हुए रक्षा राज्यमंत्री ने पर्वतारोहण अभियान दल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहाकि इस साहसिक यात्रा से उनमें इस प्रकार की अधिक गतिविधियां को करने केलिए आत्मविश्वास बढ़ेगा और ये गतिविधियां उनमें नेतृत्व एवं सौहार्द के गुणों को बढ़ावा देती हैं।
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहाकि एनसीसी ऐसा संगठन है, जो एनसीसी कैडेटों को पर्वतारोहण, रॉक क्लाइम्बिंग, पैरासेलिंग, ट्रेकिंग, स्कीइंग, डेजर्ट सफारी आदि जैसे साहसिक खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने का पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। अजय भट्ट ने कहाकि ऐसा कोई अन्य संगठन नहीं है, जो अपने कैडेटों को इतनी सारी साहसिक गतिविधियों में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है और उन्हें प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहाकि यह कैडेटों को देश के विभिन्न हिस्सों को देखने-समझने एवं विभिन्न लोगों से मिलने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है, इस प्रकार यह देश की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में भी मदद करता है। पर्वतारोहण अभियान टीम में शामिल पांच अधिकारियों, दो जेसीओ, 11 अन्य रैंक, एक बालिका कैडेट प्रशिक्षक और 19 एनसीसी कैडेटों की टीम को 17 मई 2023 को दिल्ली में रक्षा राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई थी।
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान मनाली में आवश्यक प्रशिक्षण एवं अभ्यास केबाद यह टीम 14 जून को भरतपुर बेस कैम्प पहुंची थी। पहली टीम का नेतृत्व टीम लीडर कर्नल अमित बिष्ट ने करते हुए 17 जून को माउंट यूनम पर चढ़ाई की थी और दूसरी टीम का नेतृत्व डिप्टी टीम लीडर मेजर सौम्या शुक्ला ने करते हुए 18 जून को चोटी पर चढ़ाई की। हिमाचल प्रदेश के लाहौल क्षेत्र में माउंट यूनम पर चढ़ाई कर सफलतापूर्वक अभियान को पूरा करने केबाद यह पर्वतारोहण अभियान दल 18 जून 2023 को भरतपुर बेस कैंप वापस लौट आया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]