स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 24 July 2023 06:40:31 PM
लखनऊ। भारतीय रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक संजय चंदर ने आज जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी लखनऊ में नवनिर्मित राष्ट्रीय शहीद स्मारक और राष्ट्रीय रेलवे सुरक्षा संग्रहालय का अनावरण किया है एवं आरपीएफ की ओर से शहीद आरपीएफ जवानों श्रद्धांजलि दी गई। यह शहीद स्मारक 4800 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और स्मारक पर 1957 से अबतक 1014 शहीद आरपीएफ जवानों के नाम अंकित किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा संग्रहालय में आनेवाले पर्यटक को एकही नज़र में रेलवे सुरक्षा बल के इतिहास, उत्पत्ति, उपलब्धियों, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
राष्ट्रीय रेलवे सुरक्षा संग्रहालय कुल 9000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें 37 विषयगत डिस्प्ले पैनल, 11 डिस्प्ले कैबिनेट, पुलिस प्रणाली का इंफो-ग्राफिक इतिहास, 87 कलाकृतियां, भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार से 500 पृष्ठ, बीते युग के 36 हथियार, सुरक्षा से संबंधित 150 रेलवे की वस्तुएं, रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न रैंकों के 15 पुतले और कई अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं प्रदर्शित हैं। रेलवे सुरक्षा संग्रहालय का आदर्श वाक्य 'ज्ञानवर्धनायचसंरक्षणाय' है, जो आरपीएफ को ज्ञान को बढ़ावा देने और विरासत को संरक्षित करने केलिए लगातार प्रेरित करता है। इसके अलावा सेंट्रल आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल डिपो किर्की खड़की पुणे से प्राप्त और अकादमी परिसर में स्थापित वॉर ट्रॉफी टी-55 टैंक, नवनिर्मित बैडमिंटन और लॉन टेनिस कोर्ट, आरपीएफ के विशेष बैंड का भी अनावरण किया गया।