स्वतंत्र आवाज़
word map

राजस्‍थान में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-148डी अब दो लेन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 21 June 2013 08:06:31 AM

नई दिल्‍ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) आधार पर राष्‍ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के चरण-4 के तहत राजस्‍थान में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-148डी के उनिआरा-नैनवा-हिंडोली-जहाजपुर-शाहपुरा-गुलाबपुरा सेक्‍शन पर पटरी बनाने के साथ उसे दो लेन का बनाने की स्‍वीकृति दे दी है। इस पर 774।33 करोड़ रूपए का खर्च आने का अनुमान है। सड़क की कुल लंबाई करीब 204 किलोमीटर होगी।
इस परियोजना से राजस्‍थान में बुनियादी ढांचे में तेज़ी से सुधार होगा और राष्‍ट्रीय राजमार्ग-148डी पर उनिआरा-नैनवा-हिंडोली-जहाजपुर-शाहपुरा-गुलाबपुरा के बीच यात्रा में कम समय लगेगा और बचत भी होगी, साथ ही राज्‍य के इस क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इससे परियोजना संबंधी गतिविधियों हेतु स्‍थानीय मज़दूरों के लिए रोज़गार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]