स्वतंत्र आवाज़
word map

नागर विमानन का उत्तर-पूर्व में नव विकास

प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर को भारत का हीरा बना दिया-सिंधिया

तेजू हवाई अड्डे के उन्नयन कार्य का उद्घाटन किया गया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 25 September 2023 02:19:53 PM

teju airport upgrade work inaugurated

तेजू (अरुणाचल प्रदेश)। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने अरुणाचल प्रदेश में तेजू हवाई अड्डे के नव विकसित बुनियादी ढांचे का उद्घाटन किया और कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास को विशेष गति दी गई है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री ने उत्तर-पूर्व भारत को भारत का हीरा बना दिया है, जिसका आशय हाईवे (राजमार्ग), इंटरनेट, रेलवे और एविएशन (विमानन) से है, ये वैसे चार प्रमुख घटक हैं, जो इस क्षेत्र के समग्र एवं समावेशी विकास को संभव बना रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना-उड़ान के बारे में बात की, जिससे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को काफी लाभ हुआ है। उन्होंने कहाकि उड़ान योजना के जरिए नागर विमानन क्षेत्र का लोकतंत्रीकरण किया है। उन्होंने कहाकि उड़ान के तहत 2.50 लाख से अधिक उड़ानों ने 1.37 करोड़ से अधिक लोगों को यात्रा करने में मदद की है।
नागर विमानन मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में नागर विमानन क्षेत्र की स्थिति के बारेमें बात की। वर्ष 2014 की स्थिति से तुलना करते हुए उन्होंने कहाकि 2014 तक अरुणाचल प्रदेश में कोई हवाई अड्डा नहीं था और नौ वर्ष की अवधि में यहां चार नए हवाई अड्डे विकसित और शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि तेजू में निर्मित नया टर्मिनल भवन इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगा तथा इस क्षेत्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नागर विमानन मंत्री ने उड़ान 5.0 योजना के तहत ईटानगर से तीन सीधे हवाई मार्गों-ईटानगर से दिल्ली, ईटानगर से जोरहाट और ईटानगर से रूपसी की भी घोषणा की, जो शीघ्र ही शुरू हो जाएंगे। गौरतलब हैकि तेजू हवाई अड्डा तेजू शहर में एक घरेलू हवाई अड्डा है, जो एकल रनवे के माध्यम से संचालित होता है। यह हवाई अड्डा 212 एकड़ भूमि पर विकसित किया गया है और एटीआर 72 प्रकार के विमानों के संचालन संबंधी दायित्वों को निभाने में सक्षम है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने राज्य सरकार के अनुरोध पर तेजू हवाई अड्डे को शुरू करने हेतु विकास एवं उन्नयन का कार्य किया। तेजू लोहित नदी के तट पर एक छोटा सा शहर है और यह अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले का मुख्यालय है। यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता केलिए जाना जाता है, जहां चारों ओर हरे-भरे जंगल और ऊंची-ऊंची पहाड़ियां हैं। कुल 170 करोड़ रुपये की लागत वाले इन कार्यों में रनवे का विस्तार (1500 मीटरx30 मीटर) और दो एटीआर 72 प्रकार के विमान केलिए नए एप्रन का निर्माण, एक नए टर्मिनल भवन एवं एक फायर स्टेशन सह एटीसी टॉवर का निर्माण शामिल है। तेजू हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की आरसीएस उड़ान योजना के तहत 2018 में चालू किया गया था। हवाई अड्डा वर्तमान में एलायंस एयर और फ्लाईबिग एयरलाइन की नियमित निर्धारित उड़ानों के माध्यम से डिब्रूगढ़, इंफाल और गुवाहाटी से जुड़ा हुआ है।
तेजू हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन की विशेषताओं हैं-टर्मिनल क्षेत्र 4000 वर्गमीटर, व्यस्त समय में सेवा क्षमता 300 यात्री, चेक इन काउंटर 5 + (3 भविष्य में) आगमन कैरसेल 2, विमान पार्किंग बे 2-एटीआर-72 प्रकार के विमान। स्थायित्व संबंधी विशेषताएं-डबल इंसुलेटेड छत प्रणाली, ऊर्जा के मामले में किफायती एचवीएसी और प्रकाश व्यवस्था, कम गर्मी बढ़ाने वाली ग्लेजिंग, ईसीबीसी के अनुरूप उपकरण। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली। फ्लशिंग और बागवानी उद्देश्यों केलिए शोधित पानी का पुन: उपयोग। वर्षा जल संचयन का टिकाऊ शहरी जल निकासी प्रणाली के साथ एकीकरण, कुशल जल उपकरणों का उपयोग। उड़ान परियोजना के लाभ अधिक यातायात को संभालने केलिए हवाई अड्डे की क्षमता का विस्तार करना, देश के बाकी हिस्सों केसाथ उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना, पर्यटन, व्यापार और रोज़गार सृजन को बढ़ावा देना, इस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोउना मीन, अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन एवं नागर विमानन मंत्री नाकाप नालो, राज्यसभा सांसद नबाम रेबिया, लोकसभा सांसद तापिर गाओ और भारत सरकार के नागर विमान मंत्रालय में सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]