स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 21 June 2013 08:09:07 AM
नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के नियम और विनियमों के अनुरूप घरेलू बाजार में बिक्री पेशकश के जरिए नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 93।56 प्रतिशत हिस्सेदारी में से इसके पांच प्रतिशत शेयरों के विनिवेश को मंजूरी दे दी है। एनएलसी की अधिकृत पूंजी 2,000 करोड़ रूपए की है, जिसमें से 31 मार्च 2012 तक 10 रूपए मूल्य प्रत्येक के अंकित मूल्य वाले 167।771 करोड़ इक्विटी शेयरों के साथ इसकी जारी और अभिदत्त इक्विटी पूंजी 1,677।71 रूपए थी। इस विनिवेश के बाद कंपनी में भारत सरकार की हिस्सेदारी 88।56 प्रतिशत रह जाएगी। एनएलसी कोयला मंत्रालय के प्रशासकीय नियंत्रण के तहत नवरत्न दर्जे वाली केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है। कंपनी अधिनियम 1956 के तहत वर्ष 1956 में इसका गठन किया गया।