स्वतंत्र आवाज़
word map

भर्ती प्रक्रियाओं में युवाओं का भरोसा बढ़ा-मोदी

सरकारी नौकरियों केलिए 51000 लोगों को नियुक्तिपत्र प्रदान किए

देशभर में 37 स्थानों पर ऑनलाइन राष्ट्रीय रोज़गार मेले आयोजित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 28 October 2023 05:35:13 PM

national employment fair provided appointment letters to 51000 people

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 37 स्थानों पर आयोजित राष्ट्रीय रोज़गार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। रोज़गार मेला, रोज़गार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी केलिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। देशभर से चुने हुए नवनियुक्‍त अभ्यर्थी रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और शिक्षा मंत्रालय, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सहित विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि रोज़गार मेलों की यह विकास यात्रा एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गई है, रोज़गार मेले पिछले वर्ष अक्टूबर में शुरू हुए थे और केंद्र और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विभिन्न रोज़गार मेलों में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियों केलिए नियुक्तिपत्र प्रदान किए गए, आजभी 50 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रोज़गार मेले युवाओं के भविष्य केप्रति सरकार की प्रतिबद्धता के संकेत हैं, जहां मिशन मोड में काम चल रहा है। नरेंद्र मोदी ने भर्ती प्रक्रियाओं में युवाओं के बढ़ते भरोसे पर बल देते हुए कहाकि हम न केवल रोज़गार प्रदान कर रहे हैं, बल्कि एक पारदर्शी प्रणाली भी कायम रख रहे हैं। उन्होंने कहाकि सरकार न केवल प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने का प्रयास कर रही है, बल्कि परीक्षा प्रक्रिया का पुनर्गठन भी कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहाकि कर्मचारी चयन प्रणाली केतहत भर्ती में लगने वाला समय भी घटाकर आधा कर दिया गया है, रोज़गार की अधिसूचना से लेकर रोज़गार पत्र मिलने तक का अंतराल काफी कम हो गया है। कर्मचारी चयन आयोग केतहत कुछ परीक्षाओं के बारेमें उन्‍होंने बतायाकि परीक्षाएं अब हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्‍त 13 विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जा रही हैं, जिससे उन उम्मीदवारों केलिए भाषा की बाधा को तोड़ना आसान हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहाकि यह विकास की वो गति है, जो प्रत्‍येक क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर सृजित कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के धोरडो गांव का उल्लेख किया, जिसे संयुक्तराष्ट्र ने सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के पुरस्कार से सम्‍मानित किया है, होयसला मंदिर परिसर और शांति निकेतन को विश्व धरोहर स्थल की मान्यता दी है। प्रधानमंत्री ने कहाकि इससे युवाओं केलिए पर्यटन क्षेत्र में नए अवसर सृजित होंगे, इसी तरह खेलों में भी प्रगति के नए मार्ग सृजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि सरकार रोज़गार के अवसर प्रदान करने वाले पारंपरिक क्षेत्रों को सुदृढ़ कर रही है, साथही नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष, ऑटोमेशन और रक्षा निर्यात जैसे नए क्षेत्रों को भी बढ़ावा दे रही है। उन्होंने ड्रोन प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नए रास्ते खोलने का भी जिक्र किया और इसकी मदद से किए जा रहे फसल मूल्यांकन और पोषक तत्वों के छिड़काव का उदाहरण दिया। प्रधानमंत्री ने बतायाकि स्वामित्व योजना केतहत भूमि मानचित्रण केलिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने ड्रोन का उल्‍लेख करते हुए बतायाकि ड्रोन के माध्‍यम से ही हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति क्षेत्र में दवाएं पहुंचाई जा रही है और इससे अनुमानित समय 2 घंटे से घटकर 20-30 मिनट से भी कम हो गया। नरेंद्र मोदी ने कहाकि स्टार्टअप्स को भी ड्रोन से बहुत लाभ पहुंचा है और नए डिजाइन और उन्‍नत तकनीक में मदद मिली है।
प्रधानमंत्री ने खादी के पुनरुत्थान का जिक्र किया, उन्‍होंने बतायाकि 10 साल पहले खादी उत्‍पादों की बिक्री 30 हजार करोड रुपए के आस-पास थी, जो अब बढ़कर 1.25 लाख करोड़ से अधिक दर्ज की गई है, इससे खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्र में कई नौकरियां सृजित हुई है और विशेषकर महिलाएं लाभांवित हुई हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि किसीभी देश के प्रतिस्पर्धी लाभ केलिए युवाओं की ताकत का पूरा अहसास होना जरूरी है। उन्‍होंने कौशल और शिक्षा की पहल का उल्‍लेख किया, जिससे युवाओं को नए अवसरों का पूर्ण लाभ उठाने केलिए तैयार किया जा रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई गई है, नए मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम और आईआईआईटी खोले गए हैं और पीएम कौशल विकास योजना केतहत करोड़ों युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहाकि विश्वकर्मा कारीगरों केलिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है। प्रधानमंत्री ने बतायाकि रिस्किलिंग और अपस्किलिंग आज के दौर की आवश्‍यकता है और पीएम विश्वकर्मा योजना विश्वकर्माओं को आधुनिक तकनीक और उपकरणों से जोड़ रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि युवाओं केलिए रोज़गार के अवसरों का सृजन, राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूपमें प्रतिस्‍थापित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दियाकि नवनियुक्‍त भर्तियों में शामिल युवा सरकारी योजनाओं को आगे ले जाएंगे और उन्हें जमीनी स्तर पर क्रियांवित करेंगे। प्रधानमंत्री ने नवनियुक्‍तों से कहाकि आज आप सभी राष्ट्र निर्माण की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण सहयोगी बन रहे हैं। उन्होंने नवनियुक्‍तों से आग्रह कियाकि वे भारत के लक्ष्य को साकार करने केलिए पूर्ण योगदान दें एवं अपनी सीखने की प्रक्रिया जारी रखें और आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल का उपयोग करें। उन्होंने नवनियुक्‍तों से कहाकि आपका हर कदम देश को विकास के पथ पर तेजीसे आगे ले जाने में मददगार साबित होगा। प्रधानमंत्री ने शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर का उल्लेख किया और नवनियुक्‍तों से वोकल फॉर लोकल के संदेश का प्रसार करने को कहा, जो देश के भीतर रोज़गार सृजन का एक माध्यम भी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]