स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत नई तकनीकों में दुनिया का नेतृत्वकर्ता'

आईआईटी दिल्ली में पूर्व छात्र लोक सेवा दिवस समारोह में संबोधन

टेक्नोक्रेट्स की विशेषज्ञता सरकार की योजनाओं में मददगार-राज्यमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 30 October 2023 12:29:32 PM

dr jitendra singh

नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा हैकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब नवीन प्रौद्योगिकियों में दुनिया की अगुवाई कर रहा है और इंजीनियरों की शैक्षिक पृष्ठभूमि और उनकी विशेषज्ञता सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों को विशेष रूपसे उन्हें जो प्रौद्योगिकी आधारित हैं में उल्लेखनीय रूपसे मदद करेगी। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहाकि टेक्नोक्रेट लोकसेवा वितरण में मूल्य जोड़ सकते हैं। उन्होंने ये बातें आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र लोकसेवा दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहाकि टेक्नोक्रेट्स की शैक्षिक पृष्ठभूमि और उनकी विशेषज्ञता सरकार की कई प्रमुख योजनाओं को बेहतर ढंग से पूरा करने में मदद कर सकती है, क्योंकि इनमें से अधिकांश जैसे स्वामित्व, गति शक्ति, डीबीटी, डीएलसी का फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी आदि प्रौद्योगिकी संचालित है।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री ने कहाकि हम ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने और 2070 तक नेट ज़ीरो उत्सर्जन हासिल करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं, भारत इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल, पवन और सौर ऊर्जा सहित गैर-पारंपरिक ऊर्जा के अग्रणी उपयोगकर्ताओं में से एक है और दुनिया की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली बस भारत में बनाई गई है। उन्होंने कहाकि दुनिया नेतृत्व केलिए हमारी ओर देख रही है, हम आज दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं और ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स-2022 में भारत 81वें से 40वें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने उल्लेख कियाकि कोविड महामारी के दौरान भारत ने न केवल अपनी आबादी की रक्षा की, बल्कि दुनिया की भी मदद टीका पहुंचाकर की, हमने दुनिया का पहला डीएनए टीका विकसित कर दिखाया। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहाकि हमारा चंद्रयान मिशन चंद्रमा पर पानी के साक्ष्य खोजने वाला पहला मिशन था और आदित्य-एल1 सौर मिशन का नेतृत्व एक महिला निदेशक कर रही हैं।
डॉ जितेंद्र सिंह ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष अनुसंधान और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारत के प्रयासों को एक सक्षम वातावरण प्रदान किया है, जी20 सम्मेलन केबाद नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहाकि आज संयुक्तराष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष की घोषणा हमारे बढ़ते कद का प्रमाण है। उन्होंने कहाकि अब हम भारतीयों केलिए आगे बढ़कर इन अवसरों का लाभ उठाने का समय है। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहाकि आज के समय में आईआईटी इंजीनियरों की भूमिका सक्रिय और निष्क्रिय दोनों है, सक्रिय इसलिए क्योंकि उन्हें समाज उच्च शिक्षित, विशेषज्ञ और तकनीक की समझ रखने वाले के रूपमें देखता है, जबकि आईआईटीयन भी उसी समाज के सदस्य हैं, उनकी जिम्मेदारी हैकि वे जिस समाज में रहते हैं और जिसका हिस्सा हैं, उसे बिना किसी डर के प्रेरित करें।
डॉ जितेंद्र सिंह ने कहाकि आज के युवा न केवल नौकरी तलाश रहा है, बल्कि अपने स्टार्टअप केसाथ उद्यमी बनकर नौकरी प्रदाता के रूपमें भी काम कर रहे हैं। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहाकि आज 3000 से अधिक एग्रीटेक स्टार्टअप हैं और अरोमा मिशन, लैवेंडर की खेती जैसे क्षेत्रों में बहुत हुए सफल हैं, उनमें से कुछ उच्च शिक्षित नहीं हैं, लेकिन वे बहुत अन्वेषक हैं। उन्होंने कहाकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ऐसे मुद्दों को संबोधितकर विद्यार्थियों को उनकी आकांक्षाओं के कैदी होने से मुक्त करती है। डॉ जितेंद्र सिंह ने एक कहावत-संपूर्ण विज्ञान साथही संपूर्ण सरकार और सम्पूर्ण राष्ट्र कहकर अगले 25 वर्ष में अमृतकाल लक्ष्यों को प्राप्त करने केलिए व्यवसायों की सभी धाराओं केबीच व्यापक तालमेल का आह्वान किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]