स्वतंत्र आवाज़
word map

देश मना रहा लौहपुरुष का 148वां जन्मदिन

अखंड भारत में सरदारजी का अविस्मरणीय योगदान याद किया

दिल्ली में राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति व गृहमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित की

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 31 October 2023 12:38:23 PM

the country is celebrating the 148th birthday of iron man

नई दिल्ली। लौहपुरुष और भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है। राष्ट्रीय एकता दिवस जैसे विभिन्न आयोजनों के माध्यम से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नई दिल्ली में उनको पुष्पांजलि अर्पित की। गृहमंत्री ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में इस उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित एकता दौड़ को फ्लैग ऑफ किया। अमित शाह ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहाकि इस एकता दिवस का अपने आपमें एक ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि ये आज़ादी के अमृत महोत्सव केबाद शुरू होने वाले अमृतकाल का पहला एकता दिवस है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि आज हमारे देश के प्रथम गृहमंत्री और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का 148वां जन्मदिन है औऱ पूरा देश 2014 से हर वर्ष इस दिन को एकता दिवस के रूपमें मना रहा है। उन्होंने कहाकि आज़ादी केबाद अंग्रेज भारत को खंडित छोड़कर गए थे और उस वक्त 550 से अधिक रियासतों को कुछही दिनों में एकता के सूत्र में पिरोकर भारत माता का वर्तमान मानचित्र बनाने का विराट कार्य लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था। अमित शाह ने कहाकि ये सरदार पटेल के दृढ़ निश्चय, राष्ट्र केप्रति कर्तव्यपरायणता और लौह इरादों का परिणाम हैकि आज भारत आज़ादी के 75 वर्ष केबाद दुनिया के सामने सम्मान केसाथ खड़ा है। गृहमंत्री ने कहाकि कश्मीर से लक्षद्वीप तक फैले इस विशाल देश को एक करने में सरदार पटेल का अविस्मरणीय योगदान था और ये देश कभी उनके ऋण को नहीं चुका सकता। गृहमंत्री ने कहाकि इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाकर उन्हें उचित सम्मान देने का उल्लेखनीय कार्य किया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि आज देश एकता दौड़ और राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के माध्यम से अपने आपको फिर से एकबार देश की एकता और अखंडता केप्रति पुर्नसमर्पित करता है। उन्होंने कहाकि आज़ादी के अमृत महोत्सव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का आह्वान किया हैकि आज़ादी के 75वें से 100वें वर्ष केबीच के 25 साल संकल्प से सिद्धि के 25 साल हैं। गृह मंत्री ने कहाकि हमें ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प लेना हैकि देश की आज़ादी की शताब्दी के समय दुनिया में हर क्षेत्र में हम सर्वप्रथम हों। अमित शाह ने कहाकि देश के 130 करोड़ लोगों को ये संकल्प लेना है और इन संकल्पों को सिद्ध करने का सामूहिक पुरुषार्थ एकता दिवस की शपथ केलिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहाकि हमसब मिलकर ये संकल्प लेंकि आनेवाले 25 साल में भारत को विश्व में सर्वप्रथम बनाएं और सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करने केलिए समर्पित भाव से काम करें। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, अजय कुमार मिश्रा, निशिथ प्रमाणिक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]