स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 16 November 2023 11:23:21 AM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप-2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। नरेंद्र मोदी ने फाइनल केलिए भी भारतीय क्रिकेटरों को शुभकामनाएं दीं और अपनी एक्स पोस्ट में लिखाकि आईसीसी क्रिकेट विश्वकप-2023 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करके और बेहतरीन अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया है। उन्होंने कहाकि उत्कृष्ट बैटिंग और अच्छी बॉलिंग ने हमारी टीम केलिए मैच में जीत सुनिश्चित करदी। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर खिलाड़ी विराट कोहली को क्रिकेट विश्वकप में उनका 50वां एकदिवसीय शतक बनाने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि विराट कोहली ने उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का उदाहरण दिया है, जो सर्वोत्तम खेल कौशल को परिभाषित करता है, यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है। उन्होंने कहाकि मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं, वह आने वाली पीढ़ियों केलिए एक मानदंड स्थापित करते रहें। प्रधानमंत्री ने मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन की भी सराहना की और अपनी पोस्ट में लिखाकि क्रिकेट विश्वकप का सेमीफ़ाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन के कारण और भी विशेष बन गया। उन्होंने लिखाकि क्रिकेट खेल में और विश्वकप के दौरान मोहम्मद शमी की उत्कृष्ट गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आनेवाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे, शानदार प्रदर्शन शमी!