स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 27 June 2013 11:35:58 AM
नई दिल्ली। फील्ड मार्शल एसएचएफजे माणेक शॉ, मिलिटरी क्रॉस, भारतीय सेना के यशस्वी जनरल रहे हैं। उनकी जन्म शताब्दी के अवसर पर गुरूवार को माणेक शॉ सेंटर दिल्ली कैंट में एक स्मारक व्याख्यान का आयोजन किया गया। पैदल सेना के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रामेश्वर यादव के स्वागत भाषण से समारोह आरंभ हुआ। अवसर की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल विक्रम सिंह ने स्मारक व्याख्यान प्रस्तुत किया।
फील्ड मार्शल एसएचएफजे माणेक शॉ के प्रेरणात्मक व्याख्यान का विषय था-‘भारतीय सेना की रणनीतिक सोच का विकास’। आज के संदर्भ में यह विषय बहुत महत्वपूर्ण है और इसका प्रभाव देश की सुरक्षा व संरक्षा से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों से है। व्याख्यान में सेना का नेतृत्व करने वाले लोगों की भूमिका पर रोशनी डाली गई। व्याख्यान के बाद उप सेनाअध्यक्ष लेफ्टीनेंट जनरल एसके सिंह ने समापन शब्द बोला और पैदल सेना के महानिदेशक ने धन्यवाद के दो शब्द कहे। इस भव्य समारोह में तीनों सेनाओं के सेवानिवृत्त अध्यक्ष और कई वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ-साथ कार्यरत अफसरों ने भी भाग लिया।