स्वतंत्र आवाज़
word map

जम्मू के छात्र वतन को जानने भ्रमण पर निकले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधानी नई दिल्ली में आकर की मुलाकात

'विकसित भारत सपने को साकार करने में बढ़ चढ़कर सहयोग करें'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 25 December 2023 02:02:37 PM

prime minister narendra modi meets students of jammu and kashmir

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने देश की राजधानी नई दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात की। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से आए लगभग 250 विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केसाथ निश्चिंत और अनौपचारिक बातचीत में भाग लिया। ये विद्यार्थी भारत सरकार के 'वतन को जानो-युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2023' के तहत जयपुर, अजमेर और नई दिल्ली का भ्रमण कर रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना के तहत जम्मू-कश्मीर के युवाओं को देश की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता का दर्शन कराना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हुए उनसे उनके यात्रा अनुभव और उनके द्वारा देखे गए प्रतिष्ठित स्थानों के बारेमें जाना। प्रधानमंत्री ने जम्मू और कश्मीर में समृद्ध खेल संस्कृति पर चर्चा की और विद्यार्थियों से क्रिकेट, फुटबॉल आदि जैसे खेलों में उनकी भागीदारी के बारेमें भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने हांग्जो में एशियाई पैरा गेम्स में तीन पदक जीतने वाली जम्मू-कश्मीर की युवा तीरंदाज शीतल देवी का उदाहरण दिया। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा की सराहना की और कहाकि उनमें किसीभी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने की क्षमता है। प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से देश के विकास केलिए काम करने और योगदान देने तथा विकसित भारत @2047 के सपने को साकार करने में बढ़ चढ़कर सहयोग करने केलिए कहा।
जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के निर्माण के बारेमें विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि इससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। प्रधानमंत्री ने चंद्रयान-3 और आदित्य-एल1 मिशन की सफलता का जिक्र करते हुए कहाकि इन वैज्ञानिक उपलब्धियों ने हर भारतीय को गौरवांवित किया है। जम्मू-कश्मीर में इस साल रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों के जाने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से योग के फायदों के बारेमें भी चर्चा की और विद्यार्थियों का इसका रोजाना अभ्यास करने का आह्वान किया। उन्होंने कश्मीर में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन और देश को स्वच्छ बनाने के प्रयासों पर भी बात की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]