स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 17 January 2024 03:44:34 PM
अयोध्या/ नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने आज नई दिल्ली से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए अयोध्या को बैंगलुरू और कोलकाता से जोड़ने वाली पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा हैकि देश के 140 करोड़ लोगों की आशा और आस्था के प्रधानरक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक आर्थिक और आध्यात्मिक शक्ति के रूपमें स्थापित हो रहा है। उन्होंने कहाकि प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बस कुछही दिन शेष हैं और अयोध्या को धार्मिक राजधानी के रूपमें स्थापित करने हेतु कई ऐतिहासिक कार्य को पूर्ण किया जा रहा है। नागर विमानन मंत्री ने कहाकि इसी दिशा में आज ऑनलाइन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में अयोध्या से कोलकाता और अयोध्या से बैंगलुरू केलिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान सेवाओं की शुरुआत की गई है और इन उड़ानों से न सिर्फ इन तीनों शहरों केबीच आवागमन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भारत के आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक शक्ति को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
नागर विमानन मंत्री ने कहाकि अयोध्या को बैंगलुरू और कोलकाता से जोड़ने वाली पहली उड़ान सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि अयोध्या नगरी अहमदाबाद, दिल्ली और अब कोलकाता और बंगलुरू से भी जुड़ गई है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने यह सुनिश्चित किया हैकि अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के शुभारंभ के 17 दिन के भीतर अयोध्या नगरी देश के चारों कोनों से जुड़ जाए। उन्होंने कहाकि हवाई कनेक्टिविटी देशभर के श्रीराम भक्तों को अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर के दर्शन में सहायक होगी। नागर विमानन मंत्री ने उत्तर प्रदेश में विमानन अवसंरचना के बारेमें कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार का तेजीसे हवाई अड्डों के विकास में दिया गया सहयोग सराहनीय है। उन्होंने घोषणा कीकि उत्तर प्रदेश में इस वर्ष कुल 16 हवाई अड्डे होंगे और यह संख्या 2025 तक 19 हवाई अड्डों तक पहुंच जाएगी।
नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ वीके सिंह ने इस अवसर पर अयोध्या से कोलकाता और अयोध्या से बैंगलुरू केलिए उड़ान सेवा को शुरू करने केलिए एयर इंडिया एक्सप्रेस को धन्यवाद दिया तथा उत्तर प्रदेश सरकार को भी निरंतर समर्थन केलिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहाकि इस उड़ान मार्ग का शुभारंभ हवाई संपर्क के विस्तार और क्षेत्रों में पहुंच को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है और यह पहल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि जुड़े शहरों के आर्थिक विकास में भी योगदान देगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा परिचालित यह विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन-सोमवार, बुधवार और गुरुवार को उपलब्ध होगी। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, नागर विमानन मंत्रालय के सचिव वुमलुनमांग वुआलनाम, अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीसीओ अंकुर गर्ग और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।