स्वतंत्र आवाज़
word map

इसरो की युवा विज्ञानी कार्यक्रम की घोषणा

अंतरिक्ष व ब्रह्मांड के प्रति आकर्षित और जिज्ञासुओं को मौका

कार्यक्रम की रूपरेखा 'युवाओं को जोड़ो' प्रतीक के साथ तैयार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 17 February 2024 04:08:37 PM

isro announces young scientist program

नई दिल्ली। बच्चों और युवाओं में अंतरिक्ष और ब्रह्मांड केप्रति आकर्षण होता है, वे बहुत जिज्ञासु होते हैं और सभी खगोलीय प्रक्रियाओं के बारेमें सबकुछ जानना चाहते हैं, उनके मन की इस प्रबल जिज्ञासा केलिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) यंग साइंटिस्‍ट प्रोग्राम युवा विज्ञानी कार्यक्रम 'युविका' नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीन रुझानों में युवा छात्रों केलिए अंतरिक्ष विज्ञान, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करना है। इसरो ने कार्यक्रम की रूपरेखा 'युवाओं को जोड़ो' प्रतीक के साथ तैयार की गई है। यद्यपि हमसभी जानते हैंकि युवा अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़ सकते हैं और यदि उन्हें अवसर मिलें तो इस क्षेत्र में उत्कृष्ट स्‍थान प्राप्तकर सकते हैं, क्योंकि वे हमारे राष्ट्र निर्माण में भविष्य का आधार हैं।
युविका कार्यक्रम से और अधिक छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित आधारित अनुसंधान और संरेखित जीविकोपार्जन में आगे बढ़ने केलिए प्रोत्साहित करने की भी आशा है। कार्यक्रम की परिकल्पना देश के ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए युवा छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करने केलिए की गई थी, जिसका उद्देश्य स्कूल जानेवाले छात्रों केबीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीन रुझानों केप्रति जागरूकता का सृजन करना है। कार्यक्रम में दो सप्ताह के कक्षा प्रशिक्षण, प्रयोगों का व्यावहारिक प्रदर्शन, कैनसैट, रोबोटिक किट, इसरो वैज्ञानिकों केसाथ मॉडल रॉकेटरी बातचीत और क्षेत्र के दौरे की परिकल्पना की गई है। कार्यक्रम का आयोजन भारत के प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमशः 111, 153 और 337 छात्रों की भागीदारी केसाथ वर्ष 2019, वर्ष 2022 और वर्ष 2023 में सफलतापूर्वक किया गया है।
छात्रों को भौगोलिक स्थानों के आधार पर पांच बैचों में विभाजित किया गया और इन्‍हें विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, यूआर राव उपग्रह केंद्र, अंतरिक्ष उपयोग केंद्र, राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र, उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष उपयोग केंद्र, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार और भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान में प्रशिक्षण दिया गया। इसरो को युविका-2023 के आयोजन केलिए उत्‍साहपूर्ण सहयोग मिला था, क्योंकि भारत के सभी क्षेत्रों से 1.25 लाख से अधिक छात्रों ने युविका केलिए पंजीकरण कराया था। छात्रों का चयन सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से उनकी पिछली परीक्षा में प्राप्त अंकों, सह-पाठ्यचर्या और पाठ्येतर गतिविधियों के आधार पर किया जाता है। पाठ्यक्रम में कक्षा गत व्याख्यान, रोबोटिक्स चुनौती, रॉकेट/ सैटेलाइट की डीआईवाई असेंबली, आकाश को देखना आदि जैसी व्यावहारिक गतिविधियां, तकनीकी सुविधाओं का प्रयोग और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों केसाथ बातचीत शामिल हैं।
इसरो द्वारा युविका-2024 केलिए पंजीकरण की प्रक्रिया 20 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। पहले चरण में इसरो अंतरिक्ष जिज्ञासा प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करें-https://jigyasa.iirs.gov.in/registration दूसरे चरण में वेबसाइट पर सफल पंजीकरण केबाद प्राप्त अपने ईमेल को सत्यापित करें, कृपया अपने पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजे गए सत्यापन लिंक पर क्लिक करें। तीसरे चरण में स्पेसक्विज़ में भाग लें, क्विज़ में शामिल होने से पूर्व क्विज़ दिशानिर्देश ध्यान से पढ़ें। चौथे चरण में अपनी व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल और शिक्षा विवरण भरें। पांचवे चरण में छात्रों को प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लेनी होगी और सत्यापन केलिए प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर करके उसे प्रिंसिपल/ स्कूल प्रमुख द्वारा सत्यापित करना होगा। सत्यापित प्रमाणपत्र को स्कैन करके वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। सत्यापित प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी और सत्यापन केलिए प्रमाणपत्र वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
पंजीकरण के छठे चरण में अपने प्रधानाचार्य/ स्कूल के प्रमुख/ माता-पिता/ अभिभावक द्वारा सत्यापन केलिए अपना प्रमाणपत्र तैयार करें (छात्र द्वारा संलग्न प्रमाण पत्र (प्रमाणपत्रों) और छात्र द्वारा प्रस्तुत सत्यापन केलिए प्रमाणपत्र में कोईभी बेमेल पाए जाने पर छात्र की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। सातवें चरण में अपने दस्तावेज़ को स्कैन करके अपलोड करें और आवेदन जमा करें। भारत में 1 जनवरी 2024 तक कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र इसरो यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम (युविका) केलिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदकों को सलाह दी जाती हैकि वे आवेदन पत्र जमा करने से पहले आवेदन पत्र में दर्ज सभी विवरणों, अपलोड किए गए दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें। एकबार जमा किए गए आवेदनों को बादमें संपादित या संशोधित नहीं किया जा सकता है। और अधिक जानकारी आवेदक छात्र इसरो अंतरिक्ष जिज्ञासा की वेबसाइट https://jigyasa.iirs.gov.in/yuvika पर ले सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]