स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय आईपीवी-6 प्रयोगशाला को अंतर्राष्‍ट्रीय मान्‍यता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 01 July 2013 09:38:00 AM

नई दिल्‍ली। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन दूरसंचार विभाग की तकनीकी इकाई दूरसंचार अभियंत्रण केंद्र (टीईसी) की इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन-6 (आईपीवी-6) प्रयोगशाला को एक अंतर्राष्‍ट्रीय निकाय-आईपीवी-6 फॉरम के अधीन आईपीवी-6 रेडी लोगो कमेटी ने बेजोड़ विशिष्‍टता प्रदान की है। यह उपलब्धि टीईसी के लिए और भारत के लिए भी महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि विश्‍व भर में केवल पांच अन्‍य प्रयोगशालाओं को यह विशिष्‍ट उपलब्धि प्राप्‍त हुई है। भारत इसके माध्‍यम से यूरोप और अमरीका, जापान, चीन और ताइवान सहित उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिसके पास आईपीवी-6 रेडी लोगो प्रयोगशाला सुविधाएं मौजूद हैं। इस आशय की घोषणा 25 जून को की गई थी।
टीईसी ने आईपीवी-6 रेडी लोगो कमेटी के निर्धारित मानकों के अनुसार आईपीवी-6 रेडी लोगो टेस्‍ट प्रयोगशाला की स्‍थापना की है, जिसमें आईपीवी-6 वाले विभिन्‍न उपकरणों की जांच की जाती है। इसके अलावा मंजूरी की प्रक्रिया में अन्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय प्रयोगशालाओं की तुलना में सही-सही जांच करने की टीईसी समूह की क्षमता का मूल्‍यांकन भी शामिल है। इंटरनेट और इंटरनेट से जुड़े उपकरण अब आईपीवी-6 नामक नये समाधान की ओर बढ़ रहे हैं, क्‍योंकि आईपीवी-4 प्रणाली अब उपलब्‍ध नहीं होगी। सरकार ने इस दिशा में कई नीतिपरक पहल की है, ताकि सेवाप्रदाता, सामग्री प्रदाता और उपभोक्‍ता उपकरण विक्रेता आईपीवी-6 प्रणाली लागू करने के लिए उत्‍साहित हो सकें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]