स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 24 March 2024 02:25:59 PM
विशाखापत्तनम। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार ने नेवी वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन की अध्यक्ष कला हरिकुमार के साथ पूर्वी नौसेना कमान विशाखापत्तनम की महत्वपूर्ण यात्रा की। नेवी चीफ एडमिरल आर हरिकुमार ने इस दौरान पूर्वी नौसेना कमान के जहाजों और विमानों के अधिकारियों एवं नाविकों से बातचीत की तथा समुद्र में नौसेना के अभियानों की समीक्षा भी की। उन्होंने जमीनी स्तर के मुद्दों को समझने केलिए समुद्रिका ऑडिटोरियम में एक अनूठे कार्यक्रम कनेक्ट विद सीएनएस के माध्यम से नौसेना अधिकारियों और ईएनसी के नाविकों से स्वतंत्र और बेबाक चर्चा की। इससे पहले उन्होंने मेघाद्रि ऑडिटोरियम नेवल डॉकयार्ड में रक्षा असैन्य कर्मियों से भी मिले।
नेवी चीफ एडमिरल आर हरिकुमार ने नौशक्तिनगर विशाखापत्तनम में रक्षा सुरक्षा कोर कर्मियों केलिए निर्मित 'वीरम' नामक 492-पुरुष आवास ब्लॉक का उद्घाटन किया। उन्होंने मध्य अरब सागर में समुद्री डकैती रोधी अभियानों के सफल संचालन, 11 सोमाली समुद्री लुटेरों को पकड़ने, अगवा किएगए मछली पकड़ने वाले पोतों ईमान व अल नईमी से 17 ईरानी और 19 पाकिस्तानी नागरिकों को बचाने केलिए आईएनएस सुमित्रा को समारोहपूर्वक 'ऑन द स्पॉट' यूनिट प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया। आईएनएस सुमित्रा ने इंटीग्रल फायर पावर, स्वदेशी एएलएच हेलीकॉप्टर और भारतीय नौसेना की विशेष ऑप्स टीम का उपयोग करके तेजीसे सफल ऑपरेशन किए। एडमिरल आर हरिकुमार ने नेवी फाउंडेशन के अध्यक्ष के रूपमें विशाखापत्तनम में नेवी फाउंडेशन की 31वीं एजीएम और जीसीएम की भी अध्यक्षता की। पेंशन सलाहकार डेस्क ने सभी कर्मियों को परामर्श और सहायता प्रदान की, जिसमें नौसेना प्रमुख ने आश्वासन दियाकि पूर्व सैनिक समुदाय की सभी चिंताओं का शीघ्रता से निवारण किया जाएगा।