स्वतंत्र आवाज़
word map

बहुजन युवा साथियों ने मनाई आंबेडकर जयंती

'बाबासाहब की जय जयकार से अच्छा उनके बताए मार्ग पर चलें'

युवा साथी टीम ने नरौना लखनऊ में बहुजनों को किया जागरुक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 24 April 2024 01:38:06 PM

yuva sathi team made bahujans aware in narona, lucknow

नरौना (लखनऊ)। बहुजन समाज को जागरुक करने केलिए देश-प्रदेशभर में अनुकरणीय अभियान चला रही युवा साथी टीम ने भारत के संविधान निर्माण में अग्रणी एवं अनुकरणीय भूमिका निभाने वाले भारतरत्न बाबासाहब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती लखनऊ के नरौना गांव में राहुल बुद्ध विहार कमेटी के नेतृत्व में बड़ी ही धूमधाम से मनाई। युवा साथी टीम की कमांडर रेखा आर्या लक्ष्य ने इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद बहुजन समाज के युवक-युवतियों, बच्चों और बुज़ुर्गों को संबोधित करते हुए कहाकि बाबासाहब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर कहते थेकि 'मेरी जय जयकार करने से अच्छा है मेरे बताए गए मार्ग पर चलकर समाज के दूसरे और लोगों को भी शिक्षित एवं जागरुक करो।' रेखा आर्या लक्ष्य ने चिंता व्यक्त कीकि आज बहुजन समाज ठीक इसके विपरीत सिर्फ बाबासाहब की जय जयकार करने में लगा हुआ है और कहीं न कहीं बहुजन समाज के उत्थान केलिए अपना जीवन समर्पित कर देनेवाले महापुरुषों के मिशन से भटक गया है।
युवा साथी टीम की कमांडर रेखा आर्या लक्ष्य ने कहाकि बहुजन समाज को अशिक्षा, अंधविश्वास, नशाखोरी, रूढ़िवादी परंपराएं जैसी अनेक विचारधाराएं आजभी जकड़े हुए हैं, जिससे वह समाज की मुख्यधारा से कटा हुआ है और शैक्षिक आर्थिक एवं सामाजिक समृद्धि से दूर है। रेखा आर्या लक्ष्य ने युवा साथी टीम का आह्वान करते हुए कहाकि बहुजन समाज के भटके हुए लोगों को सही दिशा दिखाना और उन्हें उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारेमें जागरुक करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कमांडर प्रतिभा सागर ने बाबासाहब के मूलमंत्र शिक्षित करो, संघर्ष करो और संगठित करो पर जोर देते हुए कहाकि बहुजन समाज के उत्थान केलिए इतिहास में अपने अनुकरणीय कार्यों और प्रयासों से देश-विदेश तक प्रसिद्ध महापुरुषों का सपना यदि हमें पूरा करना है तो हमे शिक्षित, संघर्षशील और संगठित होना होगा एवं यदि हम अलग-अलग संगठन बनाकर अपना-अपना झंडा बुलंद करने के चक्कर में रहेंगे तो कहीं न कहीं हम अपने महापुरुषों और उनके मिशन को धोखा दे रहें हैं।
कमांडर सुषमा बाबू ने कहाकि शिक्षा, आरक्षण और रोज़गार हमारी मूलभूत जरूरतें है और इनके लिए हम सभीको संगठित होकर संघर्ष करना होगा। डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम का संचालन आर्किटेक्ट राहुल कुमार ने किया और बाबासाहब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर के जीवन संघर्ष पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में राजकीय दृष्टि बाधित इंटर कॉलेज लखनऊ के प्रोफेसर खेम करन लाल मुख्य अतिथि थे। जयंती कार्यक्रम में कमांडर विमलेश चौधरी, कंचन नैना, ज्योति गौतम, पूनम लता, रामबरन दादा, एके तूफानी, नंद किशोर, सुनील गौतम, एमएल आर्या, अभिषेक गौतम प्रधान, रमेश कुमार उर्फ बबली गौतम, शैलेंद्र आर्या, राहुल कुमार, धर्मराज, सौरभ चंद्रा, अभिलोक गौतम, राम जीवन, अरविंद कुमार, डॉ यशवीर गौतम, अनिल कुमार, रंजीत कुमार, विनय भारती, आरएस स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्र और आस-पास काकोरी क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]