स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 3 August 2024 03:25:40 PM
प्रयागराज। प्रयागराज में रेल पटरी की सुरक्षा को ख़तरे में डालकर रील बनाने वाले गुलज़ार शेख़ को पुलिस ने पकड़ा है। स्थानीय पुलिस ने उसे रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया, जिसने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे ट्रैक से आपराधिक छेड़छाड़ करके सार्वजनिक और जनसुरक्षा को ख़तरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुलज़ार शेख़ अपने को यूट्यूबर बताता है और उसका दावा हैकि वह ऐसा करके यूट्यूबर पर अपनी लोकप्रियता हासिल करना चाहता था। गुलज़ार शेख़ का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो वायरल था, जिसमें वह रेलवे ट्रैक पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं रखकर उनपर रेल गुजरने का वीडियो दिखा रहा है। इस वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया, जिसके बाद पता लगाकर गुलज़ार शेख़ को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पाया गया कि उसने अपने यूट्यूब चैनल पर इस तरह के 250 से भी अधिक वीडियो अपलोड किए हैं और उसके 2 लाख से अधिक सब्सक्राइबर भी हैं। उसकी ऑन कैमरा गतिविधियों ने रेलवे सुरक्षा और संचालन दोनों केलिए एक बड़ा गंभीर ख़तरा पैदा किया है।
गुलज़ार शेख़ की यूट्यूब प्रोफाइल और सोशल मीडिया उपस्थिति के विस्तृत विश्लेषण के माध्यम से आरपीएफ ऊंचाहार उत्तर रेलवे ने 1 अगस्त 2024 को रेलवे अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। यह रील सामने आनेपर उसी दिन आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम गुलज़ार शेख़ पुत्र सैयद अहमद के खांडरौली गांव सोरांव (प्रयागराज) पहुंची और उसको उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ महानिदेशक ने तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने केलिए आरपीएफ लखनऊ मंडल की सराहना करते हुए इस बातपर जोर दियाकि गुलज़ार शेख़ पर कानूनी कार्रवाई भारतीय रेल और यात्रियों की सुरक्षा को ख़तरे में डालने का कुत्सित प्रयास करनेवाले वालों पर एक मजबूत निवारक के रूपमें काम करेगी। रेलवे सुरक्षा बल का कहना हैकि हाल के दिनों में कुछ ऐसे रेल हादसे सामने आए हैं, जिनमें इस प्रकार की सुनियोजित साजिशों से इंकार नहीं किया जा सकता। रेलवे सुरक्षा बल ने कहा हैकि क़ानून इसे कड़ा से कड़ा दंड देगा।
आरपीएफ महानिदेशक ने रेलवे सुरक्षा के महत्व और संरक्षा के दायित्व को दोहराया है और जनता को आश्वासन दिया हैकि रेल सुरक्षा को कमजोर करने के किसीभी प्रयास का दृढ़ता और सख्त कानूनी कार्रवाई केसाथ सामना किया जाएगा और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर अधिकतम सजा सुनिश्चित की जाएगी। आरपीएफ महानिदेशक ने जनता से अपील की हैकि वह ऐसी तमाम गतिविधियों की तत्काल जानकारी दे, इस प्रकार की सूचना रेलवे सुरक्षा बल या रेल मदद को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से दी जा सकती है। भारतीय रेलवे की ओर से भी कहा गया हैकि कोईभी ऐसी गतिविधि करता दिखे तो उसे तुरंत रोकें और रेलवे या लोकल पुलिस को सूचितकर देश सेवा का कार्य करें।