स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 16 August 2024 04:27:58 PM
श्रीहरीकोटा (आंध्र प्रदेश)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने नवीनतम पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘ईओएस-08’ को आज सुबह 9:17 बजे अपने आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिला के श्रीहरीकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से नए और लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी)-डी3 के माध्यम से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर इसरो के वैज्ञानिकों को नए उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएसएलवी-डी3 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी और कहाकि लागत अनुरूप प्रक्षेपण यान एसएसएलवी-डी3 अंतरिक्ष मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा एवं निजी उद्योगों को भी अंतरिक्ष मिशनों में में सहयोग केलिए प्रोत्साहित करेगा। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कियाकि एक उल्लेखनीय उपलब्धि! यह अत्यंत हर्ष का विषय हैकि भारत केपास अब एक नया प्रक्षेपण यान है।
पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘ईओएस-08’ के प्राथमिक उद्देश्यों में माइक्रोसैटेलाइट का डिजाइन और विकास करना, माइक्रोसैटेलाइट बस केसाथ सृजित पेलोड उपकरणों का निर्माण करना तथा भविष्य के परिचालन उपग्रहों केलिए आवश्यक नई प्रौद्योगिकियों को शामिल करना है। माइक्रोसैट/ आईएमएस-1 बस पर निर्मित ईओएस-08 तीन पेलोड ले जाता है-इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इन्फ्रारेड पेलोड, ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम-रिफ्लेक्टोमेट्री पेलोड (जीएनएसएस-आर) और एसआईसी यूवी डोसिमीटर। ईओआईआर पेलोड को उपग्रह आधारित निगरानी, आपदा निगरानी, पर्यावरण निगरानी, आग का पता लगाने, ज्वालामुखी गतिविधि अवलोकन और औद्योगिक एवं बिजली संयंत्र आपदा निगरानी जैसे अनुप्रयोगों केलिए दिन-रात मिड-वेव आईआर और लॉन्ग-वेव आईआर बैंड में इमेज को प्राप्त करने केलिए डिज़ाइन किया गया है। जीएनएसएस-आर पेलोड समुद्री सतह वायु विश्लेषण, मिट्टी की नमी का आकलन, हिमालयी क्षेत्र में क्रायोस्फीयर अध्ययन, बाढ़ का पता लगाने और अंतर्देशीय जल निकायों का पता लगाने जैसे अनुप्रयोगों केलिए जीएनएसएस-आर आधारित रिमोट सेंसिंग का उपयोग करने की क्षमता प्रदर्शित करता है।
एसआईसी यूवी डोसिमीटर गगनयान मिशन में क्रू मॉड्यूल के व्यूपोर्ट पर यूवी विकिरण की निगरानी करता है और गामा विकिरण केलिए हाई डोज अलार्म सेंसर के रूपमें कार्य करता है। अंतरिक्ष यान मिशन विन्यास 37.4 डिग्री के झुकाव केसाथ 475 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक गोलाकार निम्न पृथ्वी कक्षा में संचालित करने केलिए सेट किया गया है और इसका कार्यकाल एकवर्ष का है। उपग्रह का द्रव्यमान लगभग 175.5 किलोग्राम है और यह लगभग 420 वाट की पावर का सृजन करता है। यह नए एसएसएलवी-डी3 लॉंच वाहन केसाथ इंटरफेस करता है। सैटेलाइट मेनफ्रेम सिस्टम में ईओएस-08 प्रगति को दर्शाता है जैसेकि इंटीग्रेटेड एवियोनिक्स सिस्टम को संचार, बेसबैंड, स्टोरेज और पोजिशनिंग पैकेज के रूपमें जाना जाता है। यह कई कार्यों को एकल औ कुशल इकाई में जोड़ता है। यह सिस्टम कमर्शियल ऑफ-द-शेल्फ घटकों और मूल्यांकन बोर्डों का उपयोग करके कोल्ड रिडंडेंट सिस्टम केसाथ डिज़ाइन किया गया है, जो 400 जीबी तकके डेटा स्टोरेज का समर्थन करता है। इसके अतिरिक्त सैटेलाइट में पीसीबी केसाथ एम्बेडेड एक स्ट्रक्चरल पैनल, एक एम्बेडेड बैटरी, एक माइक्रो-डीजीए (डुअल जिम्बल एंटीना), एक एम-पीएए (फेज़्ड एरे एंटीना) और एक लचीला सौर पैनल शामिल है। यह ऑनबोर्ड प्रौद्योगिकी प्रदर्शन केलिए प्रमुख घटकों के रूपमें कार्य करता है।
पृथ्वी अवलोकन उपग्रह अपने एंटीना पॉइंटिंग मैकेनिज्म में एक लघुकृत डिजाइन का उपयोग करता है, जो 6 डिग्री प्रति सेकंड की घूर्णी गति प्राप्त करने और 1 डिग्री की पॉइंटिंग सटीकता बनाए रखने में सक्षम है। लघुकृत चरणबद्ध सरणी एंटीना संचार क्षमताओं को और ज्यादा बढ़ाता है, जबकि लचीला सौर पैनल एक फोल्डेबल सौर पैनल सब्सट्रेट, जीएफआरपी ट्यूब और सीएफआरपी हनीकॉम्ब रिजिड एैंड पैनल को शामिल करता है, जो बेहतर बिजली उत्पादन और संरचनात्मक मजबूती देता है। इसमें एक पायरोलिटिक ग्रेफाइट शीट डिफ्यूज़र प्लेट, जिसे 350 डब्ल्यू/ एमके की उच्च तापीय चालकता केलिए जाना जाता है, द्रव्यमान को कम करती है और विभिन्न उपग्रह कार्यों में इसका उपयोग किया जाता है। इसके अलावा ईओएस-08 मिशन एक काज आधारित स्थिरता का उपयोग करके हाउसकीपिंग पैनलों को एकीकृत करने की एक नई विधि को अपनाता है, जो असेंबली, एकीकरण और परीक्षण चरण की अवधि को काफी कम करता है। ईओएस-08 मिशन एक्स-बैंड डेटा ट्रांसमिशन के माध्यम से अतिरिक्त नवीन योजनाओं को शामिल करते हुए सैटेलाइट तकनीक में सुधार करता है, एक्स-बैंड डेटा ट्रांसमीटरों केलिए पल्स शेपिंग और फ़्रीक्वेंसी कम्पेंसेटेड मॉड्यूलेशन का उपयोग करता है।
सैटेलाइट की बैटरी प्रबंधन प्रणाली एसएसटीसीआर आधारित चार्जिंग और बस विनियमन का उपयोग करती है, जो 6 हर्ट्ज की आवृत्ति पर स्ट्रिंग्स को क्रमिक रूपसे शामिल या बाहर करती है। मिशन के स्वदेशीकरण का प्रयास इसकी सौर सेल निर्माण प्रक्रियाओं और माइक्रोसैट अनुप्रयोगों केलिए नैनो-स्टार सेंसर के उपयोग में स्पष्ट रूपसे दिखाई देता है। इनर्शियल सिस्टम रिएक्शन व्हील आइसोलेटर से लाभांवित होता है, जो कंपन को कम करता है और टीटीसी और एसपीएस अनुप्रयोगों केलिए एकल एंटीना इंटरफ़ेस का उपयोग किया जाता है। सीओटीएस घटकों के थर्मल गुणों को संभालने केलिए एएफई बीजीए, किनटेक्स एफपीजीए, जर्मेनियम ब्लैक कैप्टन और एसटीएएमईटी (एसआई-एआई मिश्र धातु) ब्लैक कैप्टन जैसी सामग्रियों का उपयोग करके थर्मल प्रबंधन की कार्यकुशलता को बेहतर किया जाता है। मिशन में एक ऑटो लॉंच पैड इनिशियलाइज़ेशन सुविधा भी शामिल है, जो अभिनव मिशन प्रबंधन केलिए अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता दर्शाती है।