स्वतंत्र आवाज़
word map

राजद की यूपी में 40 सीटों पर लड़ने की तैयारी

लोकसभा में एक ताकत बनकर आएगा राजद-अशोक सिंह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 6 July 2013 08:28:59 AM

ashok singh rjd up

लखनऊ। राष्ट्रीय जनता दल ने शुक्रवार को अपना 17वां स्थापना दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर लखनऊ में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा है कि राजद उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में लगभग 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारने पर विचार कर रहा है, इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र व अच्छे प्रत्याशियों को चिन्हित किया जा रहा है।
अशोक सिंह ने कहा कि राजद का पांच जुलाई 1997 में गठन हुआ था, तब से लेकर अब तक पार्टी अनेक उतार-चढ़ाव से गुजर चुकी है। पार्टी ने अल्प समय में राष्ट्रीय दल की मान्यता प्राप्त करने का रिकार्ड बनाया। आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करिश्माई नेतृत्व में राजद ने बिहार, झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, पश्चिम बंगाल व राजस्थान की विधानसभाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा अंडमान निकोबार (पोर्ट ब्लेयर) में पार्टी का डिप्टी मेयर निर्वाचित हुआ। उत्तर प्रदेश में भी राजद की मजबूत हो रही है।
अशोक सिंह ने स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में राजद का स्थापना दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया है, पार्टी ने पिछले माह बिहार में महराजगंज उपचुनाव में सवा लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज करवाकर अपनी क्षमता का एक बार फिर एहसास कराया है। पार्टी को जन-जन से जोड़ने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को जनता के मुद्दों को निस्तारित करने के लिए संघर्ष करना होगा, इसके साथ ही सदस्यता अभियान में तेजी लानी होगी।
स्थापना दिवस समारोह में सजी-धजी 21 लालटेनों (चुनाव चिन्ह) को जलाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और बधाई दी।कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुबेर भंडारी, धर्मेंद्र सिंह, अंगेश सिंह, राजाराम यादव, प्रेम शंकर यादव, धीरेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, विनोद निषाद, सुरैया, राकेश यादव व इमरान आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]