स्वतंत्र आवाज़
word map

डाक विभाग ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

भारत की खेल विरासत को डाक टिकट संग्रहों में संजोया

देशभर के डाक क्षेत्रों में खेल श्रृंखलाएं और कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 30 August 2024 01:56:04 PM

postal departments celebrated national sports day

लखनऊ। भारतीय डाक विभाग ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर देशभर के डाक क्षेत्रों में पूर्ण उत्साह और एकता की भावना केसाथ खेल श्रृंखलाओं और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर डाक विभाग के कर्मचारियों ने वॉलीबॉल, कैरम, शतरंज, रस्साकशी और प्लैंक प्रतियोगिता जैसी सुरुचिपूर्ण चुनौतियों सहित कई आउटडोर और इनडोर खेल गतिविधियों में भाग लिया। इनका उद्देश्य सौहार्द, टीमवर्क और समावेशिता की भावना को बढ़ावा देना था, जो एक मजबूत खेल भावना और फिटनेस संस्कृति को प्रोत्‍साहन देने केलिए डाक विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। फिट इंडिया मूवमेंट केसाथ कदम से कदम मिलाते हुए देशभर के डाक कर्मचारियों ने फिट इंडिया शपथ ली, जिसमें स्वास्थ्य और शारीरिक गतिविधि केप्रति उनके समर्पण को रेखांकित किया गया।
डाक विभाग की यह पहल अपने कर्मचारियों की स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने केलिए व्यापक प्रयासों का एक हिस्सा है। डाक विभाग की खेलों को समर्थन देने की पुरानी परंपरा है और यह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी का समर्थन करता है। अपने कर्मचारियों केबीच खेलों को बढ़ावा देने के अलावा डाक विभाग की डाक टिकट संग्रह के माध्यम से भारत की खेल विरासत का उत्‍सव मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। डाक विभाग ने ओलंपिक खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और महान खेल हस्तियों जैसी थीम्‍स पर कई स्मारक टिकट जारी किए हैं, इससे देश के एथलीटों का उत्‍साहवर्धन होता है और उन्‍हें प्रेरणा मिलती है। डाक विभाग ने राष्ट्रीय खेल दिवस-2024 के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लेने वाले कर्मचारियों की सराहना की और सम्मानित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]