स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारतीय वायुसेना सक्षम सशक्त और आत्मनिर्भर'

वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ पर 6 अक्टूबर को एक शानदार एयर शो

चेन्नई मरीन बीच पर वायुसेना के हैरतअंगेज और रोमांचक करतब

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 21 September 2024 03:49:02 PM

indian air force 92nd anniversary

चेन्नई। भारतीय वायुसेना अपनी 92वीं वर्षगांठ पर 6 अक्टूबर 2024 को तमिलनाडु के खुले आसमान में एक शानदार एयर शो आयोजित करने जा रही है। इस वर्ष का एयर शो ‘भारतीय वायुसेना-सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर’ विषय पर आधारित है, जो देशके हवाई क्षेत्रकी सुरक्षा केलिए भारतीय वायुसेना की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस दिन लोग आसमान में एक रोमांचक नजारा देखेंगे, जिसमें भारतीय वायुसेना के 72 विमान मंत्रमुग्ध कर देनेवाले करतब दिखाएंगे और बेहतर तालमेल केसाथ उड़ान भरेंगे। यह कार्यक्रम प्रतिष्ठित मरीन बीच पर सुबह 11 बजे से शुरू होगा। पिछला ऐसा नजारा प्रयागराज के संगम क्षेत्र में 8 अक्टूबर-23 को देखा गया था, जिसमें लाखों दर्शक उमड़े थे। इसबार भी इसी तरहकी प्रतिक्रिया की उम्मीद है।
भारतीय वायुसेना के एयर शो में वायुसेना की शीर्ष टीमों में से आकाश गंगा टीम, जो अपने स्काईडाइविंग कौशल केलिए प्रसिद्ध है, सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम, जो अपने क्लोज फॉर्मेशन एरोबेटिक्स केलिए प्रसिद्ध है, तथा सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम, जो अपनी शानदार हवाई कोरियोग्राफी केलिए प्रसिद्ध है, अपना-अपना कौशल दिखाने केलिए तैयार हैं। इन प्रशंसित टीमों के अलावा भारतीय वायुसेना अपने भंडार से विभिन्न प्रकार के विमानों से फ्लाईपास्ट तथा हवाई प्रदर्शन प्रदर्शित करेगी, जिसमें राष्ट्र का गौरव हमारे अपने स्वदेशी रूपसे निर्मित अत्याधुनिक लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड तथा डकोटा और हार्वर्ड जैसे हेरिटेज विमान के भाग लेने की संभावना है। यह एयर शो दर्शकों केलिए एक अविस्मरणीय अनुभव हो होगा, इसमें न केवल भारत की सैन्य विमानन उत्कृष्टता, बल्कि भारतीय वायुसेना की ताकत, क्षमताओं और देशके आसमान की रक्षा में इसकी अनुकरणीय एवं उल्लेखनीय भूमिका को प्रदर्शित किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]