स्वतंत्र आवाज़
word map

महाकुंभ श्रद्धालुओं की अगाध श्रद्धा से अनुगृहीत!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को शुभकामनाएं

भारत की हिंदू सनातन विरासत आस्था और सद्भाव का उत्‍सव शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 13 January 2025 12:14:43 PM

maha kumbh begins with the royal bath of devotees

प्रयागराज/ नई दिल्ली। पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान केसाथ ही आजसे प्रयागराज की पुण्यभूमि पर भव्य और दिव्य महाकुंभ-2025 का शुभारंभ हो गया है। महाकुंभ-2025 श्रद्धालुओं की अगाध श्रद्धा से अनुगृहीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के शुभारंभ पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा हैकि यह भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों केलिए बहुत विशेष दिन है, महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था एवं सद्भाव का उत्सव है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखाकि महाकुंभ-2025 का प्रयागराज में शुभारंभ हो चुका है, यह आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में असंख्‍य लोगों को एकसाथ संजोएगा। उन्होंने लिखाकि उन्हें यह देखकर प्रसन्‍नता हैकि प्रयागराज में असंख्‍य श्रद्धालु आ रहे हैं, पवित्र स्नान कररहे हैं और आशीर्वाद प्राप्‍त कर रहे हैं, सभी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को एक सुखद प्रवास की शुभकामनाएं!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में शुभकामनाएं कींकि हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़ा भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव सभीके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे। गौरतलब हैकि यह महाकुंभ मेला 144 वर्ष केबाद सनातन आस्था और संस्कृति के पुनरुद्धार का पर्व है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृहद व्यवस्था प्रयासों से संभव हुआ है। महाकुंभ-2025 के प्रथम शाही स्नान पर प्रयागराज संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने क्षेत्रवाद और जातिवाद से परे एकजुट होकर आस्था का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। यह दिव्य पर्व केवल स्नान नहीं, बल्कि सनातन परंपरा, आध्यात्म और एकता का अद्वितीय प्रतीक है। महाकुंभ-2025 के बारेमें ये उद्गार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यक्त किए गए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]