स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 24 January 2025 06:41:58 PM
लखनऊ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा हैकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सुशासन प्रदेश के रूपमें पहचान प्राप्त कर रहा है और प्रदेश का संस्थागत ढांचा वैश्विक मानकों पर भी खरा उतर रहा है। उत्तर प्रदेश दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूपमें अपना संबोधन देते हुए जगदीप धनखड़ ने कहाकि तथागत भगवान गौतम बुद्ध ने जिस प्रदेश में अपना प्रथम संदेश दिया, वहांसे आज मुख्यमंत्री योगी के विकास की गाथा का सुखद प्रसारण हो रहा है। उन्होंने कहाकि स्वतंत्रता आंदोलन की गाथाओं से ओतप्रोत उत्तर प्रदेश में 1998 से 26 साल की उम्र में लोकसभा के पांच चुनाव निरंतरता से जीतते हुए 2017 मार्च से मुख्यमंत्री के पद का दायित्व निर्वहन करते हुए योगी आदित्यनाथ ने स्वयं को जनसेवा को समर्पित किया हुआ है। योगी शासन की जनकेंद्रित नीतियों की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहाकि यह राज्य राजधर्म के आधारभूत एवं जनकेंद्रित शासन सिद्धांतों की प्रयोगशाला बन गया है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहाकि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने से पहले उत्तर प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य की थी और आज इसका कोई ज़िक्र नहीं करता, क्योंकि जो परिवर्तन है, वो 180 डिग्री हो गया है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के कार्यों का वर्णन करते हुए कहाकि इस प्रांत की चर्चा क्यों ना हो, प्रदेश को अयोध्यावासी प्रभु श्रीराम की कृपा है, काशी स्थित बाबा विश्वनाथ का संरक्षण है, मथुरावासी भगवान श्रीकृष्ण का आशीष है, वृंदावनवासी भगवान बांके बिहारी का स्नेह है और संकटमोचन श्री हनुमानजी का सामर्थ्य प्राप्त है और यहसब होते हुए गोरखनाथ मठ के महंत योगी आदित्यनाथ इसका संचालन कररहे हैं और जब सारथी मजबूत होता है तो विकास गुणात्मक होता है। उपराष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था केलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहाकि उन्होंने उत्तर प्रदेश को सुशासन वाले प्रदेश की पहचान दी है, जिसकी चर्चा देश-विदेश में है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहाकि प्रदेश में हो रहे विकास की और ध्यान आकर्षित करते हुए कहाकि यह आयोजन जो प्रांत के 75 जिलों में हो रहा है, भारत के सबसे बड़े प्रांत की पहचान और अस्मिता की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहाकि आज केदिन जो पहले नहीं था वो है उत्तर प्रदेश विकास का सूचक है, उत्तर प्रदेश की पहचान इसकी विकास गति है, उत्तर प्रदेश निरंतरता से तीव्र गति से अप्रत्याशित प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2024-25 प्रदान किए और शिल्प व्यंजन मेले एवं प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर अवध शिल्पग्राम लखनऊ में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा, वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।