स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 10 July 2013 12:48:40 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बाढ़ अथवा अतिवृष्टि की स्थिति में पुलिस व पीएसी की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गृह विभाग कमांड सेंटर एनेक्सी में प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पीएसी के पास उपलब्ध संसाधनों, उनकी क्रियाशीलता एवं भावी आवश्यकताओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव ने निर्देशित किया कि बाढ़ चौकियों, खाद्यान्न एवं राहत सामग्री वितरण स्थलों तथा राहत कैंपों आदि में समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में बताया गया कि संचार प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से 109 वायरलेस सेटों की स्थापना विगत 15 जून को ही की जा चुकी है। प्रमुख सचिव गृह ने यह भी निर्देशित किया कि मौसम संबंधी सूचनाओं के जिला स्तर तक त्वरित गति से आदन-प्रदान में सहयोग हेतु राहत आयुक्त से समन्वय बनाकर गृह नियंत्रण कक्ष के माध्यम से कार्रवाई की जाए।
ट्रैफिक पुलिस को लोक निर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाकर रास्ता बंद होने आदि की जानकारी सचेत रह कर प्राप्त करने एवं उस पर समय से कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु कहा गया है, ताकि जन सामान्य को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। राजकीय रेलवे पुलिस को सतर्क किया गया है कि बाढ़ के दौरान ट्रेनों के स्थगित अथवा निरस्त होने पर भीड़ का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में गृह सचिव कमल सक्सेना, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अरुण कुमार के अलावा पीएसी एवं दूरसंचार के पुलिस महानिरीक्षक आदि ने भाग लिया।