स्वतंत्र आवाज़
word map

महाकुंभ में आधुनिक भारतीय रेल प्रदर्शनी

रेलवे देश की विरासत व विकास लक्ष्यों का सबसे बड़ा वाहक

तीर्थस्थलों तक श्रद्धालुओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 17 February 2025 05:43:30 PM

indian railways organized an exhibition during maha kumbh

प्रयागराज। केंद्र में नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार के तत्वावधान में प्रयागराज में भव्य दिव्य महाकुंभ-2025 विरासत और विकास के प्रतिमान का एक सफल उदाहरण बन गया है। भारतीय रेलवे भी महाकुंभ में जहां एक ओर सफल भीड़ प्रबंधन और रिकार्ड मेला स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, वहीं दूसरी ओर मेला क्षेत्रमें लगी रेलवे की प्रदर्शनी भारतीय रेलवे में विरासत और विकास के प्रतिमानों को प्रदर्शित कर रही है। रेलवे की प्रदर्शनी में चिनाब और पंबन ब्रिज के माडल प्रदर्शित किए गए हैं तो वहीं रेलवे की आधुनिकतम् तकनीकि से युक्त नमो भारत, अमृत भारत और वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन के बारेमें आमजन को जागरुक किया जा रहा है। इसके साथही भारतीय रेलवे के देश के युद्ध और महत्वपूर्ण अवसरों पर किए गए योगदान को भी दर्शाया गया है।
भारतीय रेलवे न केवल देश के यातायात की लाइफ लाइन है, बल्कि देश की सांस्कृति विविधता को एकसूत्र में बांधने का कार्य करती है। रेलवे ने देश को कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरूणाचल तक जोड़ने का उल्लेखनीय कार्य किया है। यही नहीं डबल इंजन सरकार के विरासत और विकास के ध्येय की सबसे बड़ी वाहक भारतीय रेलवे है, जिसका प्रदर्शन महाकुंभ में लगी रेलवे की प्रदर्शनी में किया गया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-1 में लगी रेलवे की प्रदर्शनी में देश की आधुनिकतम् तकनीकि से बने चेनाब और पंबन ब्रिज के माडल भी प्रदर्शित किए गए हैं। जम्मू कश्मीर में बना चेनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है, चेनाब नदी पर बने रेल ब्रिज की ऊचांई नदी तल से 359 मीटर है, जो फ्रांस के एफिल टॉवर सेभी 35 मीटर अधिक है तो वहीं दूसरी ओर रामेश्वरम को जोड़ने वाला पंबन ब्रिज पूर्णतः स्वचालित वर्टिकल लिफ्ट स्पैन देश का ऐसा पहला समुद्री रेल पुल है। इनको भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया है।
महाकुंभ में रेलवे की प्रदर्शनी में आधुनिकतम् तकनीक युक्त ट्रेनें अमृत भारत, नमो भारत और वंदे भारत स्लीपर की जानकारी दी जा रही है। अमृत भारत ट्रेन जहां सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है तो वहीं नमो भारत देश की पहली ईएमयू ट्रेन है, जो केवल 40 मिनट में मेरठ से अशोकनगर की दूरी तय करेगी। प्रदर्शनी में 1965, 1971 और कारगिल युद्ध के दौरान रेलवे की सेवाओं के बारेमें बताया गया है, साथही सनातन आस्था के तीर्थस्थलों तक श्रद्धालुओं की पहुंच को सुलभ बनाने वाली ट्रेनों के बारेमें बताया जा रहा है। रेलवे ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की सुविधा केलिए अस्थाई टिकट घरों केसाथ इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले बोर्ड केसाथ पूछताछ कक्ष और बहुभाषी अनाउसंमेंट की भी व्यवस्था की है। इसको भी प्रदर्शनी में जगह मिली है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]